शनिवार, 26 मार्च 2016

UP सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा का हल प्रश्न पत्र

UP सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, 2014 का हल प्रश्न पत्र
1. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति (B) गृह मंत्री
(C) प्रधानमंत्री (D) मुख्यमंत्री
Ans : (C)
2. राष्ट्रपति एक अध्यादेश जारी कर सकता है, जब उसका समाधान हो जाता है कि तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक है–
(A) किंतु संसद का केवल एक सदन सत्र में हो (B) संसद के दोनों सदन सत्र में हों
(C) कोई भी सदन सत्र में नहीं है (D) उपरोक्त में या तो a या c में उल्लिखित परिस्थितियां हों
Ans : (C)
3. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ‘‘समुचित पर्यावरण’’ के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया?
(A) समता का अधिकार (B) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार (D) संस्कृति व शिक्षा संबंधित अधिकार
Ans : (B)
4. साइबर अपराध में क्या शामिल है?
(A) कंप्यूटर के माध्यम से छल (B) कंप्यूटर के माध्यम से बौद्धिक संपदा संबंधी अपराध
(C) इंटरनेट के माध्यम से किसी की एकांतता भग करना (D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
5. संविधान संशोधन के लिए आवश्यक है–
(A) संसद के प्रत्येक सदन के सदस्यों का बहुमत (B) संसद के प्रत्येक सदन में उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का दो तिहाई बहुमत
(C) उपरोक्त a एवं b दोनों (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
6. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
(A) जन्म से (B) वंशानुक्रम से
(C) देशीकरण से (D) इन सभी से
Ans : (D)
7. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ की तिथि है–
(A) 5 जून (B) 14 जून
(C) 2 अक्टूबर (D) 15 जुलाई
Ans : (A)
8. संसद व विधानसभाएं जिन विषयों पर कानून बना सकती है, उनका उल्लेख किस अनुसूची में है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) सप्तम (D) नवम
Ans : (C)
9. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू होता है–
(A) संपूर्ण भारतवर्ष में (B) जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
(C) जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B)
10. लोकहित वाद दायर किया जा सकता है–
(A) किसी भी व्यक्ति द्वारा
(B) जिसके मूल अधिकारों का अतिक्रमण हुआ है
(C) किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
(D) सरकार द्वारा
Ans : (C)
11. ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’ से क्या अभिप्राय है?
(A) ऐसा ठोस पदार्थ जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(B) ऐसा द्रव जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(C) ऐसा गैसीय पदार्थ जो ऐसी सांद्रता में विद्यमान है जो पर्यावरण के लिए क्षतिकर हो सकता है या जिसका क्षतिकर होना संभाव्य है।
(D) उपरोक्त् सभी ‘‘पर्यावरण प्रदूषण’’
Ans : (D)
12. राम गुस्से में श्याम को मारने का प्रयत्न करता है, श्याम को ऐसी स्थिति में प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार भारतीय दंड संहिता की किस धारा में होगा?
(A) धारा 97 (B) धारा 98
(C) धारा 100 (D) धारा 96
Ans : (A)
13. निम्न में से किसे संविधान की कुंजी की संज्ञा दी गई है?
(A) मौलिक अधिकार (B) नीति निर्देशक तत्व
(C) उद्देशिक (D) मौलिक कर्त्तव्य
Ans : (C)
14. किशोर न्याय अधिनियम 2000 में जिन बच्चों पर कोई अपराध किए जाने का आरोप है, उन्हें कहा गया है–
(A) अपव्यरित किशोर (B) संरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
(C) विधि संघर्षित किशोर (D) बाल अपराधी
Ans : (B)
15. इनमें से कौन-सी से सेवा अखिल भारतीय सेवा मानी जाती है?
(A) भारतीय वन सेवा (B) भारतीय कृषि सेवा
(C) भारतीय उद्योग सेवा (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)
16. किस शिक्षण संस्था में धार्मिक शिक्षा दी जा सकती है?
(A) राजकीय विद्यालय (B) राजकीय महाविद्यालय
(C) राज्य द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालय (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (D)
17. नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत निम्नलिखित में लागू होते हैं–
(A) प्रशासनिक कार्रवाईयों में (B) अर्धन्यायिक कार्रवाईयों में
(C) न्यायिक कार्रवाईयों में (D) उपरोक्त लिखित प्रत्येक कार्रवाई में
Ans : (D)
18. एक नागरिक द्वारा सभा करने के अधिकार का प्रयोग किया जा सकता है, बशर्ते कि–
(A) सभा शांतिपूर्ण है (B) सभा शांतिविहीन है
(C) दोनों a और b (D) न तो a और न b
Ans : (A)
19. अध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति (B) उपराष्ट्रपति
(C) उपसभापति (D) प्रधानमंत्री
Ans : (C)
20. अंतरराष्ट्रीय विविध के क्षेत्र हैं–
(A) अंतरराष्ट्रीय संधिया (B) अंतराष्ट्ररीय रूढियां
(C) न्यायिक विनिश्चय (D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
21. जनहित याचिका को किस जनक्षति के संदर्भ में दायर किया जाता है–
(A) जन कत्र्तव्यों के उल्लघंन से संबंधित क्षति
(B) संविधान के प्रावधानों के उल्लघंन से हुई जनक्षति
(C) कानून के उल्लघंन से हुई जनक्षति
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D)
22. आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को अनुच्छेद 359 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा निलंबित करने का अधिकार है?
(A) अनुच्छेद 19 (B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 14 (D) अनुच्छेद 20
Ans : (A)
23. संविधान के……… के अधीन उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ समस्त न्यायालयों एवं अधिकरणों पर पर्यवेक्षण की शक्ति रखता है–
(A) अनुच्छेद 32 (B) अनुच्छेद 132
(C) अनुच्छेद 227 (D) अनुच्छेद 226
Ans : (C)
24. ‘‘भारत एक गणतंत्र’’ इसका अर्थ है–
(A) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है। (B) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है।
(C) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है। (D) भारत राज्यों का संघ है।
Ans : (C)
25. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्त्तव्य दिए गए हैं?
(A) 10 (B) 11
(C) 12 (D) 9
Ans : (B)
26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 संबंधित है–
(A) धर्म की स्वतंत्रता से (B) निजी स्वतंत्रता से
(C) आर्थिक समानता से (D) सामाजिक स्वतंत्रता से
Ans : (A)
27. भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) मंत्रिपरिषद् (B) उपराष्ट्रपति
(C) राष्ट्रपति (D) भारत के नागरिक
Ans : (C)
28. राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है–
(A) अनुच्छेद 213 में (B) अनुच्छेद 123 में
(C) अनुच्छेद 313 में (D) अनुच्छेद 413 में
Ans : (A)
29. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय की स्थापना करता है?
(A) अनुच्छेद 141 (B) अनुच्छेद 145
(C) अनुच्छेद 124 (D) इनमें से कोई नहीं।
Ans : (C)
30. समवर्ती सूची के अंतर्गत विषयों पर किसे विधि बनाने का अधिकार है?
(A) संघ (B) राज्य
(C) संघ और राज्य दोनों को (D) राष्ट्रपति
Ans : (C)
31. भारत की केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है–
(A) राष्ट्रपति के प्रति (B) प्रधानमत्री के प्रति
(C) लोकसभा के प्रति (D) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
Ans : (C)
32. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए क्या अर्हता आवश्यक है?
(A) उसका नाम संबंधित राज्य की मतदाता सूची में ही दर्ज हो।
(B) उसका नाम भारत में कहीं भी मतदाता सूची में दर्ज हो।
(C) वह न्यूनतम 30 वर्ष का हो।
(D) वह पढ़ा-लिखा हो।
Ans : (B)
33. साधारण विधेयक किस सदन में पहले प्रस्तुत किया जाता है?
(A) लोक सभा में (B) राज्य सभा में
(C) किसी भी सदन में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
34. मानवाधिकारों का प्रथम सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था?
(A) वियना (B) तेहरान
(C) वाशिंगटन डी सी (D) बगदाद
Ans : (B)
35. निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का विस्तार नहीं है?
(A) गुजरात (B) जम्मू और कश्मीर
(C) महाराष्ट्र (D) तेलंगाना
Ans : (B)
36. निम्न में से किसमें सूचना के प्रदान किए जाने से छूट है?
(A) ऐसी सूचना जिसके प्रकटन से भारतीय संप्रभुता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(B) राज्य सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
(C) रणनीति, वैज्ञानिक या आर्थिक हित में ना हो।
(D) उपरोक्त सभी।
Ans : (D)
37. प्राइवेट प्रतिरक्षा का अधिकार किससे संबंधित है?
(A) शरीर से (B) संपत्ति से
(C) शरीर व संपत्ति दोनों से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (C)
38. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) उच्चतम न्यायालय का पूर्व मुख्य न्यायाधीश (B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश (D) प्रधानमंत्री
Ans : (A)
39. साइबर अपराध में दंड का प्रावधान किस विधि के अंतर्गत दिया गया है?
(A) सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम (B) सूचना का अधिकार अधिनियम
(C) भारतीय दंड संहिता (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)
40. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980, के अंतर्गत हिरासत की अधिकतम अवधि क्या है?
(A) बारह महीने (B) छह महीने
(C) तीन महीने (D) तीस दिन
Ans : (A)
41. दहेज लेना एवं देना किस विधि के अंतर्गत अपराध है?
(A) दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 (B) घरेलू हिंसा अधिनियम।
(C) भारतीय दंड संहिता। (D) उपरोक्त् में से कोई नहीं।
Ans : (A)
42. महिला की लज्जा भंग करने संबंधी हमला दंडनीय है–
(A) भारतीय दंड संहिता में (B) दंड प्रक्रिया संहिता में
(C) भारतीय संविधान में (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A)
43. आत्म रक्षा का अधिकार है–
(A) अपने शरीर के प्रति अपराध से प्रतिरक्षा (B) दूसरे के शरीर की प्रतिरक्षा।
(C) चोरी, लूट आदि अपराध से प्रतिरक्षा (D) उपरोक्त सभी।
Ans : (D)
44. किस मामले में आत्मरक्षा का अधिकार उपलब्ध नहीं होगा?
(A) लोक सेवा द्वारा किया गया कार्य (B) आपराधिक अतिचार को रोकने में
(C) जंगम संपत्ति की रक्षा में (D) उपरोक्त सभी में
Ans : (A)
45. किसी जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में अधिसूचित करने का अधिकार किसे है?
(A) संसद (B) विधानसभा
(C) राष्ट्रपति (D) सर्वोच्च न्यायालय
Ans : (C)
46. निम्नलिखित में से महिलाओं की सुरक्षा या कल्याण से संबंधित कौन-सा अधिनियम पिछले दो वर्षों में पारित किया गया है?
(A) महिलाओं का अशिष्ट प्रतिरूपण अधिनियम
(B) घरेलू हिंसा से महिलाओं की सूरक्षा अधिनियम
(C) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम
(D) कारखाना अधिनियम
Ans : (C)
47. सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगने पर कितने समय में सूचना उपलब्ध करना आवश्यक है?
(A) 30 दिन (B) 45 दिन
(C) 60 दिन (D) कभी नहीं
Ans : (A)
48. दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के अधीन प्रथम सूचना रिपोर्ट संबंधित है–
(A) असंज्ञेय अपराध से (B) केवल संज्ञेय अपराध से
(C) असंज्ञेय अथवा संज्ञेय अपराध से (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B)
49. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों का संवैधानिक उपचार प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 32 (B) अनुच्छेद 136
(C) अनुच्छेद 14 (D) अनुच्छेद 142
Ans : (A)
50. भारत के राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया है–
(A) संसद में महाभियोग (B) प्रधानमंत्री द्वारा महाभियोग
(C) उपराष्ट्रपति द्वारा महाभियोग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)
UP सब-इस्पेक्टर मुख्य परीक्षा, 2014 का सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल में हुए सारे परीक्षाओं में इसके प्रश्न Repeat किए हैं|

RRB NTPC 2016 साइंस प्रश्न

आज दुनिया के लगभग सभी परीक्षाओं में साइंस का बहुत महत्व है, अगर भारत की बात करें तो लगभग 99 प्रतिशत परीक्षाओं में पुरे पाठ्यक्रम का लगभग 40-45 प्रतिशत साइंस कभर करता है|
RRB NTPC 2016 के पाठ्यक्रम की बात करें तो साइंस का बहुत महत्व देखने को मिला है| और इस वर्ष रेलवे की परीक्षा में लगभग 30-40 प्रतिशत प्रश्न साइंस से पुछे जाने की संभावना है|
मैंने इसी को ध्यान में रखकर हाल में हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साइंस के प्रश्नों का गहन विश्लेषण करने पर पाया कि लगभग 40-45 प्रश्न ऐसे हैं जो लगभग 50-60 परीक्षाओं में बार बार पुनरावृत्ति हो रहे हैं| और बहुत बार तो ऐसा भी देखने को मिला कि अगर दो तीन प्रकार की परीक्षा same महिने में हुई है तो सभी परीक्षाओं में एक ही प्रश्न सभी में Repeat हुई है|
मैं उस सभी प्रश्नों को आपके साथ शेयर कर रहा हुं, मुझे पुरी तरह उम्मीद है कि आगामी रेलवे की परीक्षा में ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा|
*अगर कोई भी प्रश्न में किसी भी प्रकार की समस्या हो आप यहां पुछने के लिए स्वतंत्र हैं|
द्वारा: एम० आफताब सा़जी
8936005697
Q1. प्लांक नियतांक(plank constant) का मान होता है-
a) 6.62×10^-24
b) 6.62×10^-34
c) 6.62×10^-36
d) 6.62×10^-19
2. भंवर धाराओं के खोजकर्ता थे-
a) फैराडे b) न्युटन
c) हैलिक्स d) फुफो
3.शरीर का कौन सा भाग ट्रैकोमा रोग से प्रभावित होता है?
a) दिमाग b) चमड़ी
C) आंख d) जिगर
4. स्व-प्रेरकत्व एवं सह- प्रेरकत्व का मात्रक है-
A) ओम b)हैनरी
C) ओममीटर d)साइमन
5.खाद्य पदार्थ पर आयोडिन की दो बूंद डाले जाने पर नीला-काला रंग प्राप्त होता है, जो .............. की उपस्थिती ko इंगित करता है|
A) protin b) wasa
C) vitamin d) स्टार्च
6.निम्न में कौन सा एक एन्जाइम है-
A) ग्लुकेगॉन b)इंसुलिन
C)सोमेट्रोपिन d) ट्रिप्सिन
7. Blood के Rh Factor की खोज निम्न में से किस जानवर के संदर्भ के आधार पर हुई है?
A) dog b) cat
C) monkey d) bird
8) influenza का कारण है-
A) फफुंद b) जीवाणु
C) विषाणु(virus) d) None
9. विद्युत के द्वारा लगी हुई आग को रोकने हेतु किसका प्रयोग होता है?
A) पायरीन ( CCl4)
B) आयोडोफार्म (CHL3)
C)क्लोरोफार्म (CHCL3)
D) फॉर्मेलिन
10.Hydrochloric Acid का सुत्र है-
A) HCL B) H2SO4
C) H3PO4 D) HNO3
11. आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था?
A) न्युलैण्ड b) मेण्डलीफ
C) मोसले d) मेण्डल ने
12. कपूर को निम्न विधी से शुद्ध किया जाता है?
A)उधर्वपातन b) प्रभाजी आसवन
C)आसवन d)क्रिस्टलन
13. किसी पदार्थ का वह सुक्ष्मतम कण जिसका विभाजन नहीं हो सकता, कहलाता है
A)यौगिक b)अणु
C) परमाणु d) तत्व
14.विद्युत उर्जा की इकाइ क्या है?
A)kg/hour b) N/m
C) एम्पियर/मीटर d) Jule
15.ध्वनि की आवृति की अभिव्यक्ति किसमें होती है?
A)Watt b) Hertz
C)Decibel d) Pitch
16. Kelvin पैमाने के तापमान पर जल का क्वथनांक (BP) है
A)100 b)273
C)373 d)212
17. चुम्बकत्व की सही पहचान है-
a) आकर्षण b)प्रतिकर्षण
C) a एवं b दोनों d)None
18.बादलों में विद्युत आवेश की पहचान किसने किया था?
A) फैराडे
B) कुलॉम
C) Albert ienstin
D)Benjamin Franklin
19. कसीस के तेल का सुत्र है-
A) H2SO4 B) CaCO3
C) HgCl2 D)PbO
20. आवर्त सारणी के तिसरे आवर्त में तत्वों की संख्या है-
A) 18 b) 08
C) 32 d) 02
21.समस्थानिक तत्व ऐसे नाभिक हैं-
A) जिनमें proton संख्या समान है
B)जिनमें न्युट्रॉन संख्या समान है
C)जिनमें विद्युत आवेश असमान है
D)जिनमें संहति समान है
22.एक माइक्रो कूलॉम आवेश कितने electron के तुल्य है?
A) 6.25×10^12
B) 6.25×10^18
C) 6.25×10^-18
D) 6.25×10^-12
23.यांत्रिक कार्य तथा उत्पन्न उष्मा का संबंध निम्न समीकरणों में किससे प्रकट होता है-
A) W×H=J B) W/H=J
C) W/2 H=J C) H/W=J
24.सल्फापाइरीडीन औषधि का प्रयोग किया जाता है-
A)निमोनिया में b)घाव धोने में
C) दर्द निवारक में d)अतिसार में
25.आजकल मलेरिया में सामान्यत: प्रयोग की जाने वाली औषधि है-
A)ऐस्प्रिन B)प्राईमाक्विन
C)क्लोरोक्विन D)टेट्रासाइक्लीन
*शेष प्रश्न अगले लेख में भेजुंगा
उत्तर का इंतजार करें

भारत रतन प्राप्त करने वाले विजेताओ की सूची (1954-2015)


देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ की शुरुआत 
1954 से हुई। अब तक विभिन्न क्षेत्रों की 45 हस्तियों
 को भारत रत्न के सम्मान से नवाजा जा चुका है।
 पहला भारत रत्न का सम्मान देश के दूसरे राष्ट्रपति
 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1954 में प्रदान किया।
विजेतावर्ष
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन1954
डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन1954
श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचारी1954
डॉ. मोक्षगुन्दम विवेस्वरया1955
श्री जवाहरलाल नेहरू1955
डॉ. भगवान दास1955
पं.. गोविंद वल्लभ पंत1957
डॉ. धोंडे केशव कर्वे1958
श्री पुरुषोत्तम दास टंडन1961
डॉ. बिधान चन्द्र रॉय1961
डॉ. राजेंद्र प्रसाद1962
डॉ. जाकिर हुसैन1963
डॉ. पांडुरंग वामन केन1963
श्री लाल बहादुर शास्त्री1966
श्रीमती इंदिरा गांधी1971
वराहगिरी श्री वेंकट गिरि1975
श्री कुमारस्वामी कामराज1976
मदर टेरेसा एग्नेस गोंक्स्हा टेरेसा1980
श्री आचार्य विनोबा भावे1983
खान अब्दुल गफ्फार खान1987
सिल्विया मरुदुर श्री रामचंद्रन1988
डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर1990
डॉ. रोलिह्लाहला नेल्सन मंडेला1990
श्री मोरारजी देसाई रंछोदजी1991
श्री राजीव गांधी1991
सरदार वल्लभभाई पटेल1991
श्री जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा1992
श्री मौलाना अबुल कलाम आजाद1992
श्री सत्यजीत रे1992
डॉ. श्री पार्क अवुल जैनुलब्दीन अब्दुल कलाम1997
श्रीमती. अरुणा आसाप अली1997
गुलजारी श्री लाल नंदा1997
श्री चिदम्बरम ने एस1998
श्रीमती शंमुखावादिवु सुब्बुलक्ष्मी मदुरै1998
प्रोफेस्सर अमर्त्य सेन1999
लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई1999
लोकनायक जयप्रकाश नारायण1999
पंडित रविशंकर1999
कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर2001
उस्ताद बिस्मिल्ला खान2001
पंडित भीमसेन जोशी2008
सी एन आर राव2014
सचिन तेंडुलकर2014
मदन मोहन मालवीय2015
अटल बिहारी वाजपेयी2015

प्रमुख भारतीय युद्ध Important Indian War in hindi

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध कब और किसके बीच हुए

समययुद्ध का नामकिस किस के बीच
326हाईडेस्पीज का युद्धसिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच जिसमे सिकंदर की विजय हुई |
261कलिंग की लड़ाईसम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था और युद्ध के रक्तपात से विचलित होकर उन्होंने युद्ध न करने की कसम खाई
712सिंध की लड़ाईमोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की |
1191तराईन का प्रथम युद्धमोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ था | चौहान की विजय हुई |
1192तराईन का द्वितीय युद्धमोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच| इसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई |
1194चंदावर का युद्धइसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया |
1526पानीपत का प्रथम युद्धमुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच |
1527खानवा का युद्धइसमें बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया |
1529घाघरा का युद्धइसमें बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया |
1531चौसा का युद्धइसमें शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया |
1540कन्नौज (बिलग्राम का युद्ध)इसमें फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया |
1556पानीपत का द्वितीय युद्धअकबर और हेमू के बीच |
1565तालीकोटा का युद्धइस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया क्यूंकि बीजापुर, बीदर,अहमदनगर व गोलकुंडा की संगठित सेना ने लड़ी थी |
1676हल्दी घाटी का युद्धअकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई |
1757प्लासी का युद्धअंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी |
1760वांडीवाश का युद्धअंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई |
1761पानीपत का तृतीय युद्धअहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच | जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई |
1764बक्सर का युद्धअंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच | अंग्रेजो की विजय हुई | अंग्रेजो को भारत वर्ष में सर्वोच्च शक्ति माना जाने लगा |
1767-69प्रथम मैसूर युद्धहैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई |
1780-84द्वितीय मैसूर युद्धहैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा |
1790तृतीय आंग्ल मैसूर युद्धटीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई |
1799चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्धटीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच , टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ |
1849चिलियान वाला युद्धईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई |
1962भारत चीन सीमा युद्धचीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण | कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा | भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा |
1964भारत पाक युद्धभारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई | फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना |
1999कारगिल युद्धजम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली |

IAS प्रारंभिक परीक्षा का विभिन्न खण्डों के अनुसार प्रश्नपत्र की विवेचना

विभिन्न खण्डों के अनुसार प्रश्नपत्र की विवेचना

 201520142013201220112010200920082007200620052004
भारतीय राजव्यवस्था एवं अभिशासन13111719 10614910101019
प्राचीन भारत13616532300513
मध्यकालीन भारत1111050 5 
आधुनिक भारत1181212131182111
भूगोल171719141827262323303714
अर्थव्यवस्था191018132337165971314
विज्ञान और प्रौद्योगिकी998131934223731172122
सामान्य मानसिक योग्यता---124151417161612 
संस्कृति414-204101212 
समसामयिकी14--981814312428169
पर्यावरण112971216