रविवार, 15 मई 2016

JAC Board MATRIC 10TH AND INTER 12TH RESULTS 2016

Jharkhand Board Matric 10th/ Inter 12th Results 2016 


झारखंड एकेडमिक काउंसिल की (JAC) कक्षा 12 का परिणाम 20 मई को आने की संभावना है।
परिणाम official वेबसाइट www.jac.nic.in या www.jharresults.nic.in पर जाँच की जा सकती है|

JAC कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम में देरी संविदात्मक(जिन्हें संविदा यानि ठेके पर रखा गया है) कार्यकर्ताओं द्वारा नौकरियों को नियमित करने की मांग को लेकर बुलाये गये अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से हो गई है।

इससे पहले, जैक ने 10 मई को 10 वीं और 12 वीं के परिणाम घोषित करने के लिए सुचना दी थी, लेकिन बाद में फिर स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए 15 मई तक के लिए टाल दिया था।

परिषद में केवल 86 नियमित(Regular) स्टाफ हैं, 264 संविदात्मक कार्यकर्ता एक महीने से अधिक दिनों से परिषद में स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं।
"परिणाम में आगे कम से कम चार से पांच दिनों की देरी होने की संभावना है।
 जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि हम में से बहुत कम ही स्टाफ काम कर रहे हैं,
हमारे कार्यालय के कर्मचारियों की कुल संख्या का 75% से अधिक हड़ताल पर है, "।




जैक द्वारा मैट्रिक और इंटर(साइंस कॉमर्स और आर्टस) की परीक्षा इस वर्ष 16 फरवरी से 10 मार्च तक संचालित किया गया था|
इस वर्ष मैट्रिक और इंटर के तीनों संकायों साइंस कॉमर्स और आर्टस को मिलाकर लगभग 4 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था|

अपना रिजल्ट कैसे देखें:-
परीक्षार्थियों और अभिभावकों के सामने रिजल्ट देखने कि समस्या आम है, उनके पास इंटरनेट रहते हुए भी उन्हें दुसरी जगह जाना पड़ता है, गांवों में रहने वाले लोगों के सामने ये समस्या ज्यादा आती है|
हम यहां रिजल्ट देखने के लिए सारे स्टेप को बता रहे हैं-
1. सबसे पहले जैक बोर्ड का official वेबसाइट www.jac.nic.in या www.jharresults.nic.in पर लॉगिन(open) करें|
2. वेबसाइट खुलने के बाद आपको वेबसाइट के सबसे उपर दाएं कॉर्नर में Results दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें|
3. Secondary School/matric Results 2016             या
Intermediate(Science/Arts/Commerce) Results 2016  में से अपने क्लास का चयन करें|
4. अपना Roll Number, Roll Code और Birth date भरें|
5. सारा details सही सही भरने के बाद Submit पर क्लिक करें|
6.अब अगर आप प्रिंट करना चाहते हैं तो उपर प्रिंट वाले ऑपसन पर क्लिक करके प्रिंट कॉपी निकाल लें|