गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

Current Affair( 14 April 2016) सामाचार शारांश

➡दिल्ली सरकार ने पूछो (PoochhO) कार पूल एप्प आरंभ किया :-
डाउनलोड करने पर यूजर्स को कारपूलिंग के लिए स्वयं को रजिस्टर करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन 1 से 5 किलोमीटर के दायरे में दिखाए जाने वाले विकल्पों में करना होगा.

➡भारत और अमेरिका ने सैन्य सहयोग समझौता किया :-
भारत और अमेरिका ने 12 अप्रैल 2016 को महत्वपूर्ण सैन्य सहयोग समझौता किया.

➡ऐश्वर्या राय बच्चन ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर 2016 पुरस्कार से सम्मानित :-
एनआरआई ऑफ द ईयर सम्मान दुनियाभर में भारत मूल के लोगों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के बदले दिया जाता है.

➡डांस बार बिल विधेयक 2016 महाराष्ट्र विधानसभा में पारित :-
यह विधेयक महाराष्ट्र की दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया गया. विधान परिषद ने 11 अप्रैल 2016 को विधेयक पारित किया था.नया विधेयक नियमों के उल्लंघन, महिला कर्मचारियों के शोषण या अश्लीलता के मामलों में मालिक की जवाबदेही तय करेगा.

➡रॉयल मेल ऑफ़ ब्रिटिश ने विलियम शेक्सपियर की 400वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किये :-
कुछ प्रसिद्ध पंक्तियां उनके द्वारा रचित नाटकों मैकबेथ, द टेम्पेस्ट, जुलियस सीज़र, मच अडो अबोट नथिंग एवं हेमलेट से ली गयीं हैं. इसके अतिरिक्त एक पोस्टमार्क द्वारा विलियम शेक्सपियर 1564-1616 भी अंकित किया गया है.

➡मीरन बोरवंकर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक नियुक्त :-
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी बोरवंकर को इस पद पर नियुक्त किया. वे 30 सितम्बर 2017 तक सेवानिवृत होने तक पद पर बने रहेंगे.

➡हरियाणा सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम एवं मेवात का नाम नूंह किया :-
गुड़गांव का नाम बदलने का निर्णय गुड़गांव के लोगों द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर लिया गया. वर्ष 2012 में इस संबंध में नगर निगम ने एक प्रस्ताव रखा था. इस मुद्दे के लिए एक समिति का गठन किया गया.

➡इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेम्स टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया:-
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले टेलर ने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं.

➡जनरल जे जे सिंह फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित:-
जे जे सिंह का चुनाव भारतीय सेना में तारकीय भूमिका निभाने पर किया गया तथा उनके द्वारा भारत एवं फ्रेंच आर्मी के मध्य किये गये सहयोग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण भी उनका चुनाव किया गया.

➡विश्वनाथन आनंद हृदयनाथ अवार्ड 2016 से सम्मानित :-
विश्वनाथन आनंद यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले खिलाडी और छठवें इंसान बने.

📚Quiz & Learn🏇

Current Affair ( 13 April 2016) समाचार शारांश

➡केंद्र सरकार ने आवास वित्त कंपनियों को एक्सबीआरएल फाइल करने हेतु छूट प्रदान की 
केंद्रीय कॉरपोरेट मामले मंत्रालय ने आवास वित्त कंपनियों को एक्सबीआरएल फाइल करने हेतु छूट प्रदान की है. बैंकिग, बीमा, बिजली क्षेत्र और गैर– बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को इसे भरने से पहले ही छूट दी जा चुकी है.

➡रजनीकांत को पद्म विभूषण, सानिया और उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया 
राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत और रामोजीराव को पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किया गया. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और गायक उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

➡विश्व होम्योपैथी दिवस पर सीसीआरएच ने कनाडा और आर्मेनिया के साथ दो समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए 
यह समझौता 11 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया.

➡एक सदी में पहली बार बाघों की संख्या में 22% वृद्धि: डब्ल्यूडब्ल्यूएफ 
100 सालों के निरंतर गिरावट के बाद, ताज़े आंकड़ो के मुताबिक, बाघों की जनसँख्या 3890 हो गयी है.

➡भारत ने सतह-से-हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परीक्षण किया 
25 किलोमीटर की मारक रेंज और 60 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम इस मिसाइल को आईटीआर के लांच काम्प्लेक्स तीन से दागा गया.

➡टी20 में 300 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो पहले खिलाड़ी बने 
उन्होंने यह कीर्तिमान आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हुए किंग्स XI पंजाब के खिलाफ टी20 मैच के दौरान हासिल किया.

➡भारत एवं मालदीव के मध्य छह द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर 
इन समझौतों पर नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम की दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये गये. ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण को लेकर किये गये समझौते के तहत भारत पुरातत्व सर्वेक्षण व मालदीव विरासत विभाग मिलकर कार्य करेंगे.

➡फिलीपींस के मुक्केबाज मैनी पैकियाओ ने बॉक्सिंग से संन्यास लिया 
ग्रैंड गार्डन एरेना में खेले गए अंतिम मुकाबले में 37 वर्षीय पैकियाओ ने सभी तीन कार्ड पर 116-110 के अंतर से ब्रेडले पर जीत हासिल की.

➡एंथोनी यहोशू ने अंतरारष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन का खिताब जीता 
शौकिया तौर पर उन्होंने 2012 के ओलंपिक खेलों में सुपर हेवीवेट श्रेणी में स्वर्ण पदक और 2011 के विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.

➡डैनी विलेट ने यूएस मास्टर्स गोल्फ चैंपियनशिप 2016 जीती 
उन्होंने यह खिताब गत विजेता जॉर्डन स्पीथ (Jordan Spieth) को हरा कर जीता.

➡सउदी अरब और मिस्र ने लाल सागर पर पुल बनाये जाने की घोषणा की 
यह दो महाद्वीपों अफ्रीका और एशिया को भी जोड़ेगा और परिणामतः दोनों महाद्वीपों के बीच व्यापार में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी.

📚Quiz & Learn🏇