शनिवार, 13 मई 2017

30 May 2017- JAC Matric/10th Inter 12th/I.Sc I.Com I.A inter Science/Arts/Commerce Result 2017 2018

झारखंड एकेडमिक काउंसिल 30 मई को मैट्रिक और इंटर साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर सकता है। मैट्रिक और इंटर में 6.7 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जैक चेयरमेन अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तैयारी चल रही है। एक ओर जहां कॉपियों की जांच चल रही है, वहीं दूसरी ओर क्रॉस लिस्ट भी तैयार की जा रही है।

- झारखंड एकेडमिक काउंसिल का दावा है कि एकेडमिक कैलेंडर का पूरी तरह पालन होगा। 30 मई को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी हो जाएगा।

- वहीं आर्ट्स का रिजल्ट जून में आने की संभावना है। मैट्रिक और इंटर साइंस व कॉमर्स की परीक्षा में छह लाख 666 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

- इसमें सिर्फ मैट्रिक में चार लाख 66 हजार 746 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 11 अप्रैल से हो रहा है।

- मैट्रिक के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में 20 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन राज्य के अलग-अलग जिलों में 16 केंद्रों पर हो रहा है। एक-दो दिन के अंदर कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने की उम्मीद है।

एक नजर परीक्षाओं में शामिल स्टूडेंट्स पर

- मैट्रिक में छात्रों की संख्या 4,66,746

- इंटर साइंस-कॉमर्स में छात्र संख्या 1,39,920
- साइंस में छात्र संख्या 91,997
- कॉमर्स में छात्र संख्या 47,923

Tags:-
#JAC Matric Results 2017# #JAC 10th Results 2017# #JAC I.Sc Results 2017# #JAC I.Com Results 2017# #JAC I.A Results 2017# #JAC 12th Science Results 2017# #JAC 12th Commerce Results 2017# #JAC 12th Arts Results 2017#
#Jharkhand Academic Results 2017#