यदि पद VBODMAS हमें बताता है कि यदि किसी प्रश्न में कोष्ठक, ‘का’, भाग, गुणा जोड़ और घटाव रहे तो सर्वप्रथम किसे हल करना चाहिए |
इस पद के अक्षरों का पूर्ण अर्थ
V --------> Vineculum (रेखा कोष्ठक)
B --------> Brackets (कोष्ठक)
O--------> of (का)
D -------> Division (भाग)
M -------> Multiplication (गुणा)
A -------> Addition (जोड़)
S -------> Subtraction (घटाव)
अर्थात् किसी प्रश्न में सबसे पहले रेखा कोष्ठक को हल किया जाता है। फिर उसके बाद क्रमश:कोष्ठक, ‘का’, भाग, गुणा, जोड़, और अंत में घटाव का हल किया जाता है।
कोष्ठक भी तीन प्रकार का होता है।
# छोटा कोष्ठक ()
# मध्यम कोष्ठक {}
# बड़ा कोष्ठक [ ]
नोट:- इन कोष्ठकों में भी सबसे पहले छोटा कोष्ठक हल किया जाता है, फिर मध्यम कोष्ठक को और अंत में बड़ा कोष्ठक को।
उदाहरण
उदाहरण 1: 10-[6+{2-(4-1-2+3)}]
हल ?= 10-[6+{2-(4-2)}]
= 10-[ 6+{2-2}]
= 10-[6+0]
= 10-6= 4
उदाहरण 2 :- 18+(44-13)-35÷7=?
हल: ?= 18+31-35÷7
= 18+31-5= 49-5= 44
TYPE-1
TRICK
जब प्रश्न में '=' चिन्ह के एक तरफ ' %' हो तथा दूसरे तरफ यह न हो तो जिस तरफ ' %' नही है उस तरफ के संख्या को 100 से गुणा करें अर्थात् संख्या के दायी तरफ दो शुन्य (00)रख दें और तब प्रश्नवाचक चिन्ह(?) का मान ज्ञात करें।
उदाहरण 1:- ? का 35%= 63
हल :- ?*35= 6300
या, ?= 6300/35= 180
उदाहरण 2:- 1275= ?का 25/4
हल :- 1275*100=?*25/4
इसलिए ?= 1275*100*4/25= 20400
TYPE -2
TRICK
जब प्रश्न में (=) के दोनो तरफ % हो तो प्रश्न से को %पूरी तरह से हटा दें और शेष संख्याओं को हल कर '?' का मान ज्ञात करें।
उदाहरण 1:_ 8.8 का 25%= 2.2 का ? %
हल : 8.8*25=2.2*?
इसलिए ?= 8.8*25/2.2=100
उदाहरण 2:- 30 का 40%= 60 का ?%
हल : 30*40=60*?
या, ?= 30*40/60 =20
Like us On facebook click here
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें