सोमवार, 11 अप्रैल 2016

सामाचार शारांश 11 April 2016

हरियाणा सरकार ने फरवरी में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की जांच के लिए दो सदस्यीय आयोग का गठन किया 
आयोग यह भी पता लगाएगा कि क्‍या राज्‍य के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई गहरी साजिश की गई थी.
शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस सीसीटीवी निगरानी कैमरा से लैस भारत की पहली रेलगाड़ी बनी 
निगरानी प्रणाली मैसर्स ए पॉल इन्सट्रूमेंट कंपनी द्वारा 36.71 लाख रुपए की लागत से स्थापित की गयी है.
विश्व व्यापार संगठन की रिपोर्ट मे 30 टॉप निर्यातकों में भारत 19वें स्थान पर 
टॉप आयातकों में भारत की रैंकिंग 2015 में एक पायदान खिसककर 13वें स्थान पर आ गयी जो इससे पिछले वर्ष में 12वें स्थान पर था.
सुल्तान अज़लान शाह कप में भारत ने कनाडा को हराया

आईपीएल: कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली को हराया

प्रियदर्शनी चैटर्जी बनीं मिस इंडिया 2016
शनिवार को फेमिना द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया-2016 की विजेता दिल्ली की रहने वाली प्रियदर्शनी चैटर्जी को चुन लिया गया। वहीं दूसरे नंबर पर बेंगलुरू की रहने वाली शुश्रुति कृष्णा और तीसरे नंबर पर लखनऊ की पंखुड़ी गिडवानी रहीं।
मुंबई पहुंचे प्रिंस विलियम और केट मिडलटन
ब्रिटेन के शाही परिवार के राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन अपनी पहली भारत यात्रा पर रविवार को मुंबई पहुंचे।