मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

Current Affair Hindi (23 April 2016) सामाचार शारांश

आर के पचौरी ने टेरी की संचालन परिषद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया 
आर के पचौरी 25 वर्ष से भी अधिक समय तक टेरी गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रहे. वे आईपीसीसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, आईपीसीसी को वर्ष 2007 में नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

शी जिनपिंग ने चीन की सेना के कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला 
जिनपिंग पहले से ही सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख का पद संभाल रहे हैं.

पाकिस्तान एवं चीन ने सीपीईसी की निगरानी हेतु विशेष उपग्रह छोड़े जाने पर समझौता किया 
चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरीडोर (सीपीईसी) 46 बिलियन अमेरिकी डॉलर की एक परियोजना है जिससे पश्चिमी चीन एवं दक्षिणी पाकिस्तान में संपर्क स्थापित किया जा सकेगा.

अमेरिका में पहली बार डॉलर पर किसी एफ्रो-अमेरिकन महिला हेरिएट टबमेन की तस्वीर लगेगी 
इसके अलावा 10 डॉलर के नोट के पहले हिस्से पर ऐलेक्जैंडर की तस्वीर कायम रहेगी, लेकिन 10 डॉलर के नोट की पृष्ठभूमि में महिलाओं के मताधिकार आंदोलनों के नायकों की कहानी होगी.

क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण निधि विधेयक (कैम्पा), 2015 में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी 
इस विधेयक के कानून का रूप लेने के बाद कैम्पा फंड में 40,000 करोड़ रुपये धनराशि के पारदर्शी और प्रभावी ढंग से खर्च होने का रास्ता साफ हो जाएगा.

वाणिज्य मंत्रालय ने ट्विटर सेवा शुरू की 
इनमें अप्रैल 2016 से मार्च 2019 के बीच बनने वाली स्टार्ट-अप कंपनियों को पहले तीन साल तक कर मे सौ प्रतिशत छूट देना शामिल है.

प्रसिद्ध संगीतकार प्रिंस रॉजर्स नेल्सन का निधन 
प्रिंस रॉजर्स नेल्सन को उनके प्रसिद्ध गीत पर्पल रेन के लिए ऑस्कर भी मिला, इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था. उन्होंने सात ग्रेमी अवार्ड्स एवं 30 नोमिनेशन जीते.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें सिविल सेवा दिवस का उद्घाटन किया 
सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री ने उन प्रशासनिक अधिकारियों को पुरस्कृत किया जिन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाये गये प्राथमिक कार्यक्रमों,प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ विद्यालय एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, को लागू करने में अहम योगदान दिया.

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2016 जारी 
इंडेक्स में फिनलैंड लगातार छठे वर्ष पहला स्थान बनाए रखने में सफल रहा. इसके बाद नीदरलैंड्स और नॉर्वे का स्थान रहा.

यूरोप मलेरिया उन्मूलन करने वाला विश्व का पहला क्षेत्र बना: डब्ल्यूएचओ 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यूरोपीय क्षेत्र में 2015 में पहली बार इसी क्षेत्र से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. यह ताशकंद घोषणा के तहत वर्ष 2015 तक इस क्षेत्र से मलेरिया समाप्त करने के लक्ष्य का सफल उदाहरण है.

22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया 
वर्ष 2016 के पृथ्वी दिवस का थीम वाक्य ‘ट्री फॉर द अर्थ’ (Trees for the Earth) है.

Current Affair Hindi (22 April 2016) सामाचार शारांश

हांगकांग के इरफान अहमद भ्रष्टाचार निरोधक कोड का उल्लंघन करने पर ढाई वर्ष के लिए निलंबित 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इरफान अहमद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के समय उन्होंने सट्टेबाजों के बारे में तमाम जानकारियां छिपाई थीं.

राहुल जोहरी बीसीसीआई के सीईओ नियुक्त 
बीसीसीआई से पहले राहुल जोहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पसिफ़िक के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे. वे 1 जून 2016 से यह पद संभालेंगे.

आरबीएल स्टार्टअप्स को समर्पित शाखा खोलने वाला भारत का पहला प्राइवेट सेक्टर बैंक बना 
आरबीएल बैंक वर्तमान में लगभग 1 लाख ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है तथा 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर रहा है. यह भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक है.

चीनी प्रोफेसर जीई फुपिंग हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार से सम्मानित 
उनके अलावा, अलका दुन्पुथ (मॉरीशस) और शिचिरो सोमा (जापान) को भी राष्ट्रपति द्वारा जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

न्यायमूर्ति पी के मिश्रा गोवा के लोकायुक्त नियुक्त 
पी के मिश्रा हाल ही में गोवा राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. गोवा में अहम पद प्राप्त करने से पहले वे पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत हुए.

भारत और भूटान के बीच क्षमता निर्माण एवं तकनीकी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और भूटान के बीच क्षमता निर्माण, बैंचमार्किंग और बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग में द्विपक्षीय आदान-प्रदान के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दी.

करतार लालवानी द्वारा लिखित द मेकिंग ऑफ़ इंडिया: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ब्रिटिश एंटरप्राइज 
करतार लालवानी द्वारा रचित पुस्तक ‘द मेकिंग आफ इंडिया: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्रिटिश इंटरप्राइज में ब्रिटिश राज के दौरान भारत में पनपी एकता के बारे में लिखा गया है.

केंद्र सरकार ने विनिवेश विभाग का नाम बदल कर ‘दीपम’ रखा 
दीपम केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करेगा और केंद्र सरकार की इक्विटी में निवेश सहित सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों के विनिवेश से सम्बंधित मामलो को देखेगा.

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड में लागू राष्ट्रपति शासन को रद्द किया 
उत्तराखंड में 27 मार्च 2016 को केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.

इंग्लैंड के खिलाडी स्टीव डेविस ने स्नूकर से संन्यास की घोषणा की 
वे 1983 से 1990 तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने रहे और लगातार सात सत्रों के लिए विश्व के नंबर एक खिलाडी बने रहे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब सरकार के लिए 17,523 करोड़ रुपये की नकद उधारी सीमा जारी की 
बैंकों ने रिज़र्व बैंक के निर्देश पर मौजूदा पंजाब सरकार को गेहूं खरीदने के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपये एडवांस देने से मना कर दिया था. रिज़र्व बैंक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पंजाब के गोदामों से 12 हज़ार करोड़ रुपये के अनाज का हिसाब नहीं मिल रहा.

सोमवार, 25 अप्रैल 2016

What is IAS? IAS क्या है?

The Indian Administrative Service(abbreviated as IAS) (भारतीय प्रशासनिक सेवा) is the premier administrative civil service of the Government of India. IAS officers hold key and strategic positions in the Union Government, States and public-sector under takings. Like in various countries (example UK) following Parliamentary system, IAS as the permanent bureaucracy in  India forms an inseparable part of the executive branch of the Government of India thus providing continuity and neutrality to the administration. Unlike Candidates selected to other civil services, a person once appointed to Indian Administrative Service or Indian Foreign Service (IFS) becomes ineligible to reappear in Civil Services Examinationconducted by Union Public Service Commission because there are no higher civil services other than aforementioned two services under Government of India.
Along with the Police Service and Forest Service, the IAS is one of the three All India Services — its cadre can be employed by both the Union Government and the individual States. Upon confirming to service after probation as Sub-Divisional Magistrate, an IAS officer is given administrative command of entire district as District collector. On attaining the upper levels of Super Time Scale to Apex Scale, they can go on to head whole departments and subsequently entire Ministries of Government of India and States. IAS officers represent Government of India at the international level in bilateral and multilateral negotiations. On deputations they work at Intergovernmental organizations like World Bank and United Nations or its Agencies. IAS officers at various levels of administration play vital roles in conducting free, fair and smooth elections in India under the direction of Election Commission of India and states.The Indian Administrative Service (IAS) trainees officers will be awarded an MA degree in Public Management.

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

Current Affair Hindi (21 April 2016) सामाचार शारांश

भारत की दुर्गा ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंपायर पद पर पद्दोनत 
दुर्गा ठाकुर उन युवा भारतीय अम्पायरों में शामिल हो गयी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियुक्त हैं. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की सूची में 14 भारतीय (10 पुरुष, 4 महिलाएं) अंपायर शामिल हैं.

एफआईएच द्वारा 2019 से अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेलों में बदलाव की घोषणा 
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने घोषणा की कि 1978 से प्रत्येक दो वर्ष में एक बार आयोजित किया जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी का 2018 में स्थगन कर दिया जायेगा.

भारतीय मूल की गीता पासी चाड के लिए अमेरिकी राजदूत नियुक्त 
पासी जिबूती में 2011 से 2014 तक संयुक्त राज्य अमेरिका की राजदूत भी रह चुकी हैं. इससे पहले वे 2006 से 2009 तक ढाका में अमेरिकी दूतावास के लिए विशेष मिशन हेतु डिप्टी चीफ भी रह चुकी हैं.

दीपा करमाकर ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनीं 
दीपा करमाकर ने 2014 में ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीता. यह किसी भी भारतीय महिला जिमनास्ट द्वारा अर्जित पहला पदक था.

तिरुपति में नये भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के परिचालन को केंद्र सरकार की मंजूरी 
आईआईएसईआर का कामकाज 2015-16 शैक्षिक वर्ष से प्रारंभिक तीन साल (2015-18) के लिए 137.30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ट्रांजिट/ अस्थांई परिसर से परिचालन करने हेतु मंजूरी दी गई.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का 61 अतिरिक्त जिलों में विस्तार की घोषणा 
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने औपचारिक रूप से 61 अतिरिक्त जिलों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ किया.

पांच बार एमी विजेता रही अभिनेत्री डोरिस रॉबर्ट्स का निधन 
उन्होंने अपने करियर में पांच एमी पुरस्कार जीते, जिनमे से चार पुरस्कार उन्हें ‘रेमंड’ में अपने किरदार के लिए मिले. रेमंड नाटक 1996 से 2005 तक चला.

भारत-चिली अधिमान्य व्यापार समझौता (पीटीए) विस्तार को मंजूरी 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और चिली के मध्य भारत-चिली अधिमान्य व्यापार समझौते (पीडीए) के विस्तार को अपनी मंजूरी दी.

राजीव गांधी खेल अभियान का खेलो इंडिया योजना में विलय 
खेलो इंडिया अभियान गुजरात के खेल मॉडल पर केंद्रित है जिसमें खेल महाकुंभ लगाया जाता है. चालू वर्ष 2016-2017 के बजट में केन्द्र सरकार ने 140 करोड़ रुपए इसके लिए आवंटित किए हैं.

लॉरेउस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार 2016 प्रदान किए गए 
जोकोविच के लिए यह लगातार दूसरा लॉरेउस पुरस्कार था, जबकि सेरेना के लिए यह चौथा लॉरेउस पुरस्कार था.

विश्व बैंक ने प्रवासन और विकास संबंधी संक्षेप रिपोर्ट जारी की 
विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार एक बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी के बावजूद भारत वर्ष 2015 में सबसे अधिक भुगतान किया गया. इस वर्ष भारत में 69 बिलियन डॉलर का विदेशी भुगतान हुआ जो वर्ष 2014 में 70 बिलियन डॉलर था.

Quiz & Learn

Current Affair Hindi (20 April 2016) सामाचार शारांश

सुजलान एनर्जी ने पांच सौर कंपनियों का अधिग्रहण किया 
इसके तहत सुजलान एनर्जी ने देश भर की विभिन्न नवीकरणीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए पांच छोटी सौर कंपनियों का अधिग्रहण किया.

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 के विदेश व्यापार से संबंधित आंकड़ों को जारी किया 
केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2015-16 के विदेश व्यापार से संबंधित आंकड़ों को जारी किया.

भारत एवं मॉरिशस के बीच परम्परागत औषधि और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 
उपरोक्त समझौता ज्ञापन पर आयुष (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीपद यस्सो नाइक की हाल में की गई मॉरिशस यात्रा के दौरान सहमति बनीं थी.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छह मेगा प्रोजेक्ट हेतु 3166 करोड़ रूपये के निवेश की घोषणा 
इसके तहत प्रदेश में छह मेगा परियोजनाओं के जरिए कुल 3166 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा इन इकाइयों के माध्यम से 11645 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

Quiz & Learn

Current Affair Hindi(19 April 2016) सामाचार शारांश

ऑस्ट्रेलिया ने सुल्तान अज़लान शाह हॉकी कप-2016 जीता 
ऑस्ट्रेलिया द्वारा यह ख़िताब नौंवीं बार जीता गया, इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में यह ख़िताब जीता था. भारत ने अंतिम बार 2010 में यह ख़िताब जीता था, वर्ष 2015 के विजेता न्यूज़ीलैण्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

यूरोपियन संघ की संसद ने हवाई यात्रियों के आंकड़े को साझा करने हेतु संयुक्त प्रणाली को मंजूरी दी 
नई प्रणाली सुरक्षा एजेंसियों को यूरोपीय संघ के देशों से जाने– आने वालों और यूरोपीय संघ के देशों के भीतर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के आंकड़ों को स्वचालित रूप से संग्रहित करने की अनुमति देगा.

राफेल नडाल ने गेल मोनफिल्स को हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता 
राफेल नडाल टेनिस के इतिहास में इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ष 2005 से 2014 तक लगातार दस वर्ष तक ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते. मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब का पहली बार आयोजन वर्ष 1897 में हुआ था जबकि वर्ष 1969 में इसे ओपन टूर्नामेंट घोषित किया गया.

निको रोसबर्ग ने चीनी ग्रां प्री रेस जीती 
रोसबर्ग ने शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल और रेड बुल के डेनियल कव्यात को शिकस्त दी. इस रेस में मौजूदा विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन सातवें स्थान पर रहे.

हीरो ग्रुप के सह-संस्थापक सत्यानंद मुंजाल का निधन 
सत्यानंद ने अपने तीन भाइयों ओम प्रकाश मुंजाल, बृजमोहन लाल मुंजाल एवं दयानंद मुंजाल के साथ मिलकर हीरो ग्रुप की स्थापना की. वे वर्तमान पाकिस्तान में स्थित कमालिया नामक छोटे शहर के रहने वाले हैं.

विश्व हेमोफिलिया दिवस-2016 मनाया गया 
इसकी स्थापना वर्ष 1989 में विश्व हेमोफिलिया फेडरेशन (डब्ल्यूएफएच) के सहयोग से की गयी. दिनांक 17 अप्रैल का चयन डब्ल्यूएफएच के संस्थापक फ्रैंक स्केंब्ल के जन्मदिवस पर सम्मानस्वरूप किया गया.

श्रीलंका के प्रसिद्ध स्पिनर रंगना ने क्रिकेट के ट्वेंटी-20 एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की 
हेरथ ने वर्ष 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए 127 रनों में 9 विकेट लिए. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.

Quiz & Learn

सोमवार, 18 अप्रैल 2016

Current Affair (18 April 2016) सामाचार शारांश

झारखण्ड सरकार ने विधवाओं के लिए भीमराव आवास योजना आरंभ की 
इस योजना का बजट 80 करोड़ रूपए है तथा इसमें विधवाओं के लिए बजट सत्र 2016-17 के दौरान 11000 मकानों का निर्माण किया जायेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए 75000 रुपये आवंटित किये जायेंगे जबकि मैदानी क्षेत्र के लिए 70000 रुपये दिए जायेंगे.

पेप्सी-कोला साइन को न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक लैंडमार्क का दर्जा प्रदान किया गया 
यह 60 फीट ऊंचा एवं 120 फीट लम्बा साइन है जिसे 1936 में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट पर लगाया गया था. इसके स्टील एवं प्रोकलेन शब्द एवं पेप्सी की बड़ी बोतल पूर्वी मैनहैटन की ओर से अदभुत दृश्य प्रदान करते रहे.

प्रसिद्ध मालियन फोटोग्राफर मलिक सिदिबे का निधन 
आलोचकों का मानना है कि उनके द्वारा औपनिवेशिक काल के बाद माली लोगों की ली गयी तस्वीरों से इस पश्चिम अफ्रीकी देश को समझने में काफी सहायता हुई.

गूगल ने भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल के सहयोग से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया 
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन गूगल-रेलटेल वाई-फाई परियोजना के तहत कवर किया गया दूसरा स्टेशन है. इससे पूर्व गूगल-रेलटेल द्वारा जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल में इस परियोजना की शुरुआत की गयी थी.

पश्चिम बंगाल चुनाव: दूसरे चरण में 79.70% मतदान

इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप: अभी तक 233 लोगों की मौत, 1500 घायल

आईपीएल: किंग्स XI पंजाब ने पुणे को हराया

Current Affair (17 April 2016) सामाचार शारांश

मैरीकॉम महिला विश्व चैम्पियनशिप के लिए एआईबीए की एम्बेसडर नियुक्त की गई 
मैरीकॉम के अतिरिक्त विश्व चैंपियनशिप में ब्रिटेन की निकोला एडम्स, अमेरिका की लाइट फ्लाईवेट मार्लेन एस्पारजा, ब्राजील की एड्रियाना अराउजा, बुल्गारिया की स्टैनीमीरा पेत्रोवा और मोरक्को की खादिजा मार्दी को भी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने एंबेसडर बनाया है.

भारतीय मूल के अजय बंगा अमेरिका के कमिशन ऑन एन्हान्सिंग नेशनल साइबर सिक्यूरिटी के सदस्य नियुक्त 
बंगा ने नेस्ले इंडिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां उन्होंने 1981 से 1994 तक अपनी सेवा दी. इसके अतिरिक्त वर्ष 2015 में बंगा अमेरिका में व्यापार नीति और वार्ता के लिए गठित सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. 

पानागढ़ एयरबेस का नाम बदलकर पूर्व वायुसेना प्रमुख अर्जन सिंह के नाम पर रखा गया 
वायु सेना प्रमुख ने मार्शल अर्जन सिंह के सम्मान में पानागढ़ एयरबेस में आयोजित समारोह में यह घोषणा की. पाकिस्तान के साथ 1965 की लड़ाई में वायु सेना का मोर्चा संभालने वाले भारतीय वायु सेना के इकलौते मार्शल अर्जन सिंह 15 अप्रैल को 97 वर्ष के हुए.

सुष्मिता पांडे राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की अध्यक्ष नियुक्त 
राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय, नई दिल्ली में के तहत कार्यरत है. इसके अध्यक्ष की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की जाती है जिसका निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा लिया जाता है.

प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट ने संन्यास लिया 
पूर्व एनबीए और इटली के पेशेवर लीग खिलाड़ी जोए ब्रायंट के बेटे कोबे ब्रायंट ने हाईस्कूल के बाद एनबीए में प्रवेश किया. ‘ब्लैक मांबा’ के नाम से जाने जाने वाले ब्रायंट 1996 में लेकर्स के साथ जुड़ने के बाद वे पूरा करियर इसी टीम के साथ रहे जहां उन्होंने पांच एनबीए चैंपियनशिप भी जीतीं.

रविवार, 17 अप्रैल 2016

Thalassemia. थेलासिमिया


Thalassemia. थेलासिमिया
थैलेसीमिया माता पिता के द्वारा विरासत में मिला (autosomal) रोग हे| थैलेसीमिया आनुवंशिक होता हे| यह असामान्य हीमोग्लोबिन अणुओं के गठन के कारण,और इस प्रकार से रक्ताल्पता या  एनीमिया (रक्त या खून की कमी):, thalassemias की विशेष लक्षण युक्त  होता हे|
इस बात को आसानी से इस विडिओ द्वारा समझा जा सकता हे|

Watch Video

आम तौर पर, thalassemias उमस भरे मौसम में प्रचलित हैं. यह सभी जातियों को प्रभावित करता है,
Thalassemia से भूमध्य मूल, अरब, और एशियाई लोग विशेष रूप से प्रभावित हैं. मालदीव जनसंख्या के 18% पर एक की  वाहक दर के साथ दुनिया में थैलेसीमिया के उच्चतम रूप से प्रभावित हे| एक अनुमान अनुसार, साइप्रस में 1% [7] थाईलैंड में लोगों में 16% है, और बांग्लादेश, चीन, भारत, मलेशिया और पाकिस्तान से आबादी का 3-8% है| वहाँ भी लैटिन अमेरिका और भूमध्यसागरीय देशों (जैसे ग्रीस, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, और दूसरों) के लोगों की सन्तान में प्राथमिकता से पीता गया हे| इसका बहुत कम प्रसार उत्तरी यूरोप(0.1%) और अफ्रीका (0.9%) में देखा गया हे| उत्तरी अफ्रीका में उच्चतम प्रसार होनेके साथ. यह भी बेजा, Hadendoa, Sa'idi और भी नील नदी डेल्टा के लोगों में , लाल सागर हिल क्षेत्र और विशेष रूप से Siwans के बीच के रूप में ऊपरी मिस्र के स्वदेशी जातीय अल्पसंख्यकों की आबादी में आम(विशेष रूप से) है.
माता पिता से निम्न चार्ट के अनुसार यह रोग बच्चे में आ सकता हे|
            Show Chart


  चिकित्सा एवं  देखभाल

हल्के थैलेसीमिया: थैलेसीमिया के लक्षण के साथ रोगियों के प्रारंभिक निदान के बाद चिकित्सा या अनुवर्ती देखभाल की आवश्यकता नहीं होती हे|

 β-थैलेसीमिया विशेषता के साथ मरीजों को चेतावनी दी है, कि उनके रक्त  में लोहे की कमी जैसा दिखता है| उन्हें आयरन चिकित्सा का  उपयोग करना चाहिए| अभी तक लोहे की कमी, गर्भावस्था के दौरान एवं  पश्चात  खून को बहने से रोक कर सकते हैं
 परामर्श 
आनुवंशिक विकारों के साथ सभी व्यक्तियों को संकेत किया जाना चाहिए की, खासकर जब परिवार में, रोग का एक गंभीर रूप है,  कि हो सकता है प्रसव या संतान पर जोखिम हो|
गंभीर थैलेसीमिया
 गंभीर थैलेसीमिया के साथ रोगियों के चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होती है, और एक रक्त आधान (खून चडाना)ही एक मात्र और प्राथमिक उपाय हे| जो जीवन के समय को बढ़ाने में प्रभावी हे|
औषधि
बीटा थैलेसीमिया के लिए चिकित्सा चिकित्सा मुख्य रूप से लोहा केलेशन शामिल है.
 Deferoxamine नसों या subcutaneously प्रशासित |
आयुर्वेद  में मंडूर, लोह भस्म अदि योग चिकित्सक से परामर्श कर लिए जाये|

हिमोफिलिया (Himophilia) क्या है? हिमोफिलिया दिवस विशेष

हिमोफिलिया -एक  घातक रोग  जिसमें बहता खून रुकता नहीं?
आज सत्रह अप्रैल को दुनियाभर में विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है। इस साल के विश्व हीमोफीलिया दिवस का लक्ष्य इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना और सभी के लिए उपचार है।
हीमोफीलिया आनुवंशिक रोग है जिसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है। रक्त का बहना जल्द ही बंद नहीं होता इस कारण चोट या दुर्घटना में यह जानलेवा साबित होती है| इस रोग का कारण एक रक्त प्रोटीन की कमी होती है, जिसे 'क्लॉटिंग फैक्टर' [थ्राम्बोप्लास्टिन (Thromboplastin) नामक पदार्थ] कहा जाता है। शरीर इस फैक्टर की विशेषता यह है कि यह बहते हुए रक्त के थक्के जमाकर उसका बहना रोकता है।
पीड़ित रोगियों से पूछताछ करने पर बहुधा पता चलता है कि इस प्रकार की बीमारी घर के अन्य पुरुषों को भी होती है। इस प्रकार यह बीमारी पीढ़ियों तक चलती रहती है।
इस बीमारी के लक्षण हैं : शरीर में नीले नीले निशानों का बनना, नाक से खून का बहना, आँख के अंदर खून का निकलना तथा जोड़ों (joints) की सूजन इत्यादि।
बार-बार रुधिर-आधान (repeated blood transfusion) देते रहना अच्छा होता है।
इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 1989 से विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाने की शुरुआत की गई। तब से हर साल 'वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हेमोफीलिया' (डब्ल्यूएफएच) के संस्थापक फ्रैंक कैनेबल के जन्मदिन 17 अप्रैल के दिन विश्व हेमोफीलिया दिवस मनाया जाता है|
इस रोग से ग्रस्त 70 प्रतिशत मरीजों में इस बीमारी की पहचान तक नहीं हो पाती और 75 प्रतिशत रोगियों का इलाज नहीं हो पाता। इसकी वजह लोगों के पास स्वास्थ्य जागरूकता की कमी और सरकारों की इस बीमारी के प्रति उदासीनता तो है ही साथ ही एक महत्वपूर्ण कारक यह भी है कि इस बीमारी की पहचान करने की तकनीक और इलाज महंगा है।     
            परिणामस्वरूप इस बीमारी से ग्रस्त ज्यादातर मरीज बचपन में ही मर जाते हैं और जो बचते हैं वे विकलांगता के साथ जीवनयापन करने को मजबूर होते हैं।
          भारत में हीमोफीलिया के लगभग 7,50,000 रोगी हैं। यहां इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों में से 12 प्रतिशत की ही जांच हो पाती है।
इस साल विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर हीमोफीलिया फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों में हीमोफीलिया मरीजों की जांच व इलाज से लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं बेंगलुरू में आकाश में गुब्बारे उड़ाए जाएंगे। इन गुब्बारों पर हीमोफीलिया बीमारी के विषय में कई तथ्य लिखे होंगे।
रक्त दान करने के लिए नजदीकी रक्त दान केंद्र में जाएँ और निम्न साईट पर जाकर आप रक्त दाता के रूप में पंजी कृत हो सकते हें| इसी साईट पर आपको किसी भी ग्रुप का रक्त किसी भी शहर में मिल सकता है. आइये मानवता के लिए आज ही हम रक्त दान करें, हमारे द्वारा दिया यह दान किसी न किसी रूप में हमको लाभ देगा|

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

Current Affair( 15 April 2016) सामाचार शारांश


इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया गया 
12 अप्रैल 1961 को यूरी गैगरिन ने 'वोस्ताक-1' नामक अन्तरिक्ष यान बैठ कर पृथ्वी का ऑरबिट पूरा किया था तथा पृथ्वी की कक्षा से बाहर गये थे, इसलिए प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया जाता है.

एयरटेल के पेमेंट बैंक को आरबीआई ने स्वीकृति प्रदान की 
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण स्वा मित्वe वाली सब्सिडियरी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड (एएमएसएल) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 11 अप्रैल 2016 को पेमेंट बैंक हेतु लाइसेंस स्वीकृत कर दिया.

भारत ने के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया 
के-4 मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है और इस सीरीज की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना है.

तालिबान ने ऑपरेशन ओमारी आरंभ किया 
तालिबान ने 12 अप्रैल 2016 को घोषणा की कि वह अफगानिस्तान में अपना वार्षिक वसंत सेना कार्यक्रम ऑपरेशन ओमारी आरंभ करेगी. यह घोषणा की गयी कि इस ऑपरेशन का नाम तालिबान के मृतक नेता मुल्ला उमर के नाम पर रखा गया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-बंगलादेश मत्स्य पालन समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी 
इन दोनों में से कोई भी पक्ष इस समझौता ज्ञापन को समाप्त करने के अपने इरादे के बारे में दूसरे पक्ष को छह महीने पूर्व लिखित नोटिस देगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मिशन पेयजल आरंभ किया 
सरकार ने महाराष्ट्र सूखा राहत समिति का भी गठन किया है जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री एकनाथ खडसे एवं विपक्ष के नीता राधाकृष्ण पाटिल कर रहे हैं.

केन विलियम्सन विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चयनित 
पहली बार न्यूज़ीलैण्ड के दो खिलाड़ी विलियम्सन एवं ब्रेंडन मैक्कुलम तथा अन्य पांच खिलाड़ियों को विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ अम्बेडकर की 125वी जयंती पर ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया 
इस अभियान का लक्ष्य गांवों में सामाजिक सौहार्द बढ़ाने, पंचायती राज को मजबूत करना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन देना है.

Important One Word Substitution for SSC- CGL, LDC,UDC, CDS

Important One Word Substitution
----------------------------------------------
➡in-charge of museum /pitch:-curator (क्यूरेटर)
➡indifference to pleasure or pain:-
stoicism (वैराग्य)
➡instruments which makes smaller objects larger:- microscope (माइक्रोस्कोप)
➡intentional destruction of racial group :-genocide (नरसंहार)
➡interval between two events:- interlude (अन्तराल)
➡first speech:-maiden (प्रथम)
➡government by a single person:- autocracy (एकतंत्र)
➡government by the gods:- theocracy (थेअक्रसी)
➡government run by a dictator:-
autocracy (एकतंत्र)
➡incapable of being wounded:- invulnerable (अभेद्य)

📚Quiz & Learn🏇

एक मोबाइल से दो Whatsapp कैसे चलाएँ? टिप्स एण्ड ट्रिक( How to use two whatsapp in one Mobile?)

प्रिय पाठक जैसा की आप जानते हैं Whatsapp का अब हर कोई उपयोग करने लगा है| और यह फ्री भी है|
लगभग हर घर में Android phone का इस्तेमाल हो रहा है, और इसके साथ ही Whatsapp का भी , लगभग 70% लोग whatsapp से जुड़े हैं|

Android Users अपने मोबाइल में Dual सिम रखने के साथ दोनों Sim से whatsapp Account Create करना चाहते हैं जो कि Possible नहीं हो पाता है, whatsapp की Application Download करने के बाद उसमें एक ही Number को Verify  करवा सकते हैं और एक ही नंबर से Chat Messaging Service का फायदा उठा सकते हैं |
इस Article में क्वीज एण्ड लर्न आपको एक Trick देने जा रहा है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में अपने दोनों sim के नंबरों से whatsapp id को Operate कर सकते हैं

अब मैं मेन Point पर आता हुं-
एक स्मार्टफोन में दो whatsapp के लिए आपको एक Android Application Download करनी होती है जो की हर तरह से सेफ और फ्री भी है मैंने whatsapp पर Dual whatsapp चलाने के लिए बहुत सी application देखी है जिनमे बहुत से Ads आते रहते हैं और मोबाइल को Hang करते हैं तो मैं चाहूंगा कि आप इन Application से बचे।
मैं आपको एक Unique और Latest Application बता रहा हुं इसे  डाउनलोड करने के बाद आप दोनों नंबर से whatsapp  चला सकते है या Dual twitter अकाउंट चला सकते हैं|

आपको दो Whatsapp Account  चलाने के लिए Play Store Se Parallel Space-Multi Accounts नाम की Application Download करनी होगी . ये Application Downloadकरने के बाद आपको  Android में एक नयी दुनिया बन जाती है . आप इसको निचे की Images  की सहायता से समझ सकते है|

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें Parallel Space-Multi Accounts

आप निचे के Images में देख सकते हैं की आपको install करने के बाद + के icon पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाईल में पहले से install सभी application की List आ जाएगी।  इस Application में आप किसी भी एप्लीकेशन को दो बार प्रयोग में ले सकते हो।  इसमें whatsapp सबसे ऊपर होगा क्योंकी ये whatsapp के लिए Best Application है|

Whatsapp पर क्लिक करने के बाद आपका whatsapp शुरू से वर्क करने लगता है|

जैसे आप whatsapp को अपने नंबर से verify करवाकर whatsapp Account बनाते हैं वैसे ही उसी तरह से इसमें नई अकाउंट बनाना है, पर इसमें आपको वो मोबाईल नंबर डालना है जिससे आप नई Account Create करना चाहते हैं।
  इसके लिए आपको Agree And Continue पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको नई नंबर डालकर Verify करवाना है verify के लिए आपके नये  नंबर एक मैसेज आता है मैसेज में कोड को व्हाट्सप्प पर डाल कर Verify  कर सकते है उसके बाद आप अपने नई नंबर से किसी को मैसेज कर सकते है

जो आपका whatsapp का Default एप्लीकेशन है वो पहले वाले नंबर से होगा और दूसरे वाले व्हाट्सप्प के लिए आपको उसी एप्लीकेशन ( Parallel Space- Multi Account ) में जाना होगा।

इस तरीके से आप अपने दोनों Whatsapp एक मोबाइल में Manage कर सकते है

प्यारे पाठकों आप मुझे ये जरूर बताइगा की ये article आपको कैसा लगा। मैं आशा करूँगा की इस article से आपको बहुत मदद मिलेगी

अब एक स्मार्टफोन में दो whatsapp आप चला सकते हैं|