प्रिय पाठक जैसा की आप जानते हैं Whatsapp का अब हर कोई उपयोग करने लगा है| और यह फ्री भी है|
लगभग हर घर में Android phone का इस्तेमाल हो रहा है, और इसके साथ ही Whatsapp का भी , लगभग 70% लोग whatsapp से जुड़े हैं|
Android Users अपने मोबाइल में Dual सिम रखने के साथ दोनों Sim से whatsapp Account Create करना चाहते हैं जो कि Possible नहीं हो पाता है, whatsapp की Application Download करने के बाद उसमें एक ही Number को Verify करवा सकते हैं और एक ही नंबर से Chat Messaging Service का फायदा उठा सकते हैं |
इस Article में क्वीज एण्ड लर्न आपको एक Trick देने जा रहा है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में अपने दोनों sim के नंबरों से whatsapp id को Operate कर सकते हैं
अब मैं मेन Point पर आता हुं-
एक स्मार्टफोन में दो whatsapp के लिए आपको एक Android Application Download करनी होती है जो की हर तरह से सेफ और फ्री भी है मैंने whatsapp पर Dual whatsapp चलाने के लिए बहुत सी application देखी है जिनमे बहुत से Ads आते रहते हैं और मोबाइल को Hang करते हैं तो मैं चाहूंगा कि आप इन Application से बचे।
मैं आपको एक Unique और Latest Application बता रहा हुं इसे डाउनलोड करने के बाद आप दोनों नंबर से whatsapp चला सकते है या Dual twitter अकाउंट चला सकते हैं|
आपको दो Whatsapp Account चलाने के लिए Play Store Se Parallel Space-Multi Accounts नाम की Application Download करनी होगी . ये Application Downloadकरने के बाद आपको Android में एक नयी दुनिया बन जाती है . आप इसको निचे की Images की सहायता से समझ सकते है|
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें Parallel Space-Multi Accounts
आप निचे के Images में देख सकते हैं की आपको install करने के बाद + के icon पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाईल में पहले से install सभी application की List आ जाएगी। इस Application में आप किसी भी एप्लीकेशन को दो बार प्रयोग में ले सकते हो। इसमें whatsapp सबसे ऊपर होगा क्योंकी ये whatsapp के लिए Best Application है|
Whatsapp पर क्लिक करने के बाद आपका whatsapp शुरू से वर्क करने लगता है|
जैसे आप whatsapp को अपने नंबर से verify करवाकर whatsapp Account बनाते हैं वैसे ही उसी तरह से इसमें नई अकाउंट बनाना है, पर इसमें आपको वो मोबाईल नंबर डालना है जिससे आप नई Account Create करना चाहते हैं।
इसके लिए आपको Agree And Continue पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको नई नंबर डालकर Verify करवाना है verify के लिए आपके नये नंबर एक मैसेज आता है मैसेज में कोड को व्हाट्सप्प पर डाल कर Verify कर सकते है उसके बाद आप अपने नई नंबर से किसी को मैसेज कर सकते है
जो आपका whatsapp का Default एप्लीकेशन है वो पहले वाले नंबर से होगा और दूसरे वाले व्हाट्सप्प के लिए आपको उसी एप्लीकेशन ( Parallel Space- Multi Account ) में जाना होगा।
इस तरीके से आप अपने दोनों Whatsapp एक मोबाइल में Manage कर सकते है
प्यारे पाठकों आप मुझे ये जरूर बताइगा की ये article आपको कैसा लगा। मैं आशा करूँगा की इस article से आपको बहुत मदद मिलेगी
अब एक स्मार्टफोन में दो whatsapp आप चला सकते हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें