झारखण्ड सरकार ने विधवाओं के लिए भीमराव आवास योजना आरंभ की
इस योजना का बजट 80 करोड़ रूपए है तथा इसमें विधवाओं के लिए बजट सत्र 2016-17 के दौरान 11000 मकानों का निर्माण किया जायेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए 75000 रुपये आवंटित किये जायेंगे जबकि मैदानी क्षेत्र के लिए 70000 रुपये दिए जायेंगे.
पेप्सी-कोला साइन को न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक लैंडमार्क का दर्जा प्रदान किया गया
यह 60 फीट ऊंचा एवं 120 फीट लम्बा साइन है जिसे 1936 में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट पर लगाया गया था. इसके स्टील एवं प्रोकलेन शब्द एवं पेप्सी की बड़ी बोतल पूर्वी मैनहैटन की ओर से अदभुत दृश्य प्रदान करते रहे.
प्रसिद्ध मालियन फोटोग्राफर मलिक सिदिबे का निधन
आलोचकों का मानना है कि उनके द्वारा औपनिवेशिक काल के बाद माली लोगों की ली गयी तस्वीरों से इस पश्चिम अफ्रीकी देश को समझने में काफी सहायता हुई.
गूगल ने भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल के सहयोग से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन गूगल-रेलटेल वाई-फाई परियोजना के तहत कवर किया गया दूसरा स्टेशन है. इससे पूर्व गूगल-रेलटेल द्वारा जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल में इस परियोजना की शुरुआत की गयी थी.
पश्चिम बंगाल चुनाव: दूसरे चरण में 79.70% मतदान
इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप: अभी तक 233 लोगों की मौत, 1500 घायल
आईपीएल: किंग्स XI पंजाब ने पुणे को हराया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें