जैक बोर्ड के 10वीं व बारहवीं का रिजल्ट 2017 की संभावित तारीख यह है:-
हमारे सूत्रों के मुताबिक जैक बोर्ड के दसवीं व 12वीं परीक्षा 2017 का रिजल्ट 20 मई को आने की संभावना है. जैक बोर्ड ने एक सूचना में कहा है कि हमें परीक्षा के बाद 40 से 50 दिन का समय कॉपियों के मूल्यांकन के लिए चाहिए. पिछले साल यानी 2016 में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 मई को ही जैक के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया था|
अपना रिजल्ट कैसे देखें:- How to Check JAC Results 2017
परीक्षार्थियों और अभिभावकों के सामने रिजल्ट देखने कि समस्या आम है, उनके पास इंटरनेट रहते हुए भी उन्हें दुसरी जगह जाना पड़ता है, गांवों में रहने वाले लोगों के सामने ये समस्या ज्यादा आती है|
हम यहां रिजल्ट देखने के लिए सारे स्टेप को बता रहे हैं-
1. सबसे पहले जैक बोर्ड का official वेबसाइट www.jac.nic.in या www.jharresults.nic.in पर लॉगिन(open) करें|
2. वेबसाइट खुलने के बाद आपको वेबसाइट के सबसे उपर दाएं कॉर्नर में Results दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें|
3. Secondary School/matric Results 2017 या
Intermediate(Science/Arts/Commerce) Results 2017 में से अपने क्लास का चयन करें|
4. अपना Roll Number, Roll Code और Birth date भरें|
5. सारा details सही सही भरने के बाद Submit पर क्लिक करें|
6.अब अगर आप प्रिंट करना चाहते हैं तो उपर प्रिंट वाले ऑपसन पर क्लिक करके प्रिंट कॉपी निकाल लें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें