Quiz & Learn is india's highest leading educational web and blog which providing complete solution for online preparation in hindi for different competitive exams.
मंगलवार, 25 जुलाई 2017
मंगलवार, 30 मई 2017
JAC RANCHI MATRIC 10TH AND INTER 12TH RESULTS 2017 CURRENT NOTIFICATION Results Will be announced on 3:30 PM
बुधवार, 17 मई 2017
Revised Exam Programme 2017 BA/B.SC/B.COM Part 3 NPU Medininagar 26 MAY 2017 to 08 June 2017
शनिवार, 13 मई 2017
30 May 2017- JAC Matric/10th Inter 12th/I.Sc I.Com I.A inter Science/Arts/Commerce Result 2017 2018
झारखंड एकेडमिक काउंसिल 30 मई को मैट्रिक और इंटर साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर सकता है। मैट्रिक और इंटर में 6.7 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जैक चेयरमेन अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तैयारी चल रही है। एक ओर जहां कॉपियों की जांच चल रही है, वहीं दूसरी ओर क्रॉस लिस्ट भी तैयार की जा रही है।
- झारखंड एकेडमिक काउंसिल का दावा है कि एकेडमिक कैलेंडर का पूरी तरह पालन होगा। 30 मई को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी हो जाएगा।
- वहीं आर्ट्स का रिजल्ट जून में आने की संभावना है। मैट्रिक और इंटर साइंस व कॉमर्स की परीक्षा में छह लाख 666 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
- इसमें सिर्फ मैट्रिक में चार लाख 66 हजार 746 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 11 अप्रैल से हो रहा है।
- मैट्रिक के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में 20 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन राज्य के अलग-अलग जिलों में 16 केंद्रों पर हो रहा है। एक-दो दिन के अंदर कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने की उम्मीद है।
एक नजर परीक्षाओं में शामिल स्टूडेंट्स पर
- मैट्रिक में छात्रों की संख्या 4,66,746
- इंटर साइंस-कॉमर्स में छात्र संख्या 1,39,920
- साइंस में छात्र संख्या 91,997
- कॉमर्स में छात्र संख्या 47,923
Tags:-
#JAC Matric Results 2017# #JAC 10th Results 2017# #JAC I.Sc Results 2017# #JAC I.Com Results 2017# #JAC I.A Results 2017# #JAC 12th Science Results 2017# #JAC 12th Commerce Results 2017# #JAC 12th Arts Results 2017#
#Jharkhand Academic Results 2017#
बुधवार, 3 मई 2017
जैक बोर्ड के 10वीं व बारहवीं का रिजल्ट 2017 की संभावित तारीख यह है:- Current Notification For JAC BOARD 10th Matric/12th I.Sc I.A I.Com Intermediate RESULT 2017
जैक बोर्ड के 10वीं व बारहवीं का रिजल्ट 2017 की संभावित तारीख यह है:-
हमारे सूत्रों के मुताबिक जैक बोर्ड के दसवीं व 12वीं परीक्षा 2017 का रिजल्ट 20 मई को आने की संभावना है. जैक बोर्ड ने एक सूचना में कहा है कि हमें परीक्षा के बाद 40 से 50 दिन का समय कॉपियों के मूल्यांकन के लिए चाहिए. पिछले साल यानी 2016 में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 मई को ही जैक के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया था|
अपना रिजल्ट कैसे देखें:- How to Check JAC Results 2017
परीक्षार्थियों और अभिभावकों के सामने रिजल्ट देखने कि समस्या आम है, उनके पास इंटरनेट रहते हुए भी उन्हें दुसरी जगह जाना पड़ता है, गांवों में रहने वाले लोगों के सामने ये समस्या ज्यादा आती है|
हम यहां रिजल्ट देखने के लिए सारे स्टेप को बता रहे हैं-
1. सबसे पहले जैक बोर्ड का official वेबसाइट www.jac.nic.in या www.jharresults.nic.in पर लॉगिन(open) करें|
2. वेबसाइट खुलने के बाद आपको वेबसाइट के सबसे उपर दाएं कॉर्नर में Results दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें|
3. Secondary School/matric Results 2017 या
Intermediate(Science/Arts/Commerce) Results 2017 में से अपने क्लास का चयन करें|
4. अपना Roll Number, Roll Code और Birth date भरें|
5. सारा details सही सही भरने के बाद Submit पर क्लिक करें|
6.अब अगर आप प्रिंट करना चाहते हैं तो उपर प्रिंट वाले ऑपसन पर क्लिक करके प्रिंट कॉपी निकाल लें|
पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बाते How to read any book
पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बाते :
१ – पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े । लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता , बल्कि नींद आने लगती है ।
२ – पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे ।
३ – पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे ,” मोबाइल पढाई का शत्रु है ”
४ – पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे ।
५- कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े ।
६ – रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें ।
७ – शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये ।
८- पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें , ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।
९ – पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें ।
१० – संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है , जबकि कब भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है ।
११- चित्रों , मानचित्रो , ग्राफ , रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े । ये अधिक समय तक याद रहते है ।
१२- पढाई में कंप्यूटर या इन्टरनेट की मदद ले सकते है.
सोमवार, 1 मई 2017
वो सोचो जो आप चाहते हो (Law of Attraction in Hindi)
______________________________
आपकी सफलता (Your Success): How to get Success in your Life.
इसलिए यह आवश्यक है कि आप सदैव स्वयं को प्रफुल्लित रखिए। जहां तक सम्भव हो अपनी प्रसन्नताओ को अन्य लोगो के बीच बांटने का प्रयत्न भी करते रहिए और दूसरो के दुख-दर्द मे भागीदार बनने का भी प्रयत्न कीजिए। इस प्रकार आप अपनी प्रसन्नता मे भी कई गुणा वृद्धि करने मे भी सफल रहते है
मै भी महान् हूँ, महान् हूँ, महान् हूँ।
रविवार, 30 अप्रैल 2017
NPU MEDININAGAR EXAM DATE EXAM PROGRAMME FOR B.A./B.Sc./B.COM. (Hons./Gen/Voc) PART-3 EXAM.- 2017
MEDININAGAR, PALAMU EXAM DATE EXAM PROGRAMME FOR B.A./B.Sc./B.COM. (Hons./Gen/Voc) PART-III EXAM.- 2017
Date & Days 08.00 AM to 11.00 AM
16/05/2017(Tuesday) Hons. Paper V : Physics, Chemistry, Mathematics, Botany, Zoology, Geology,
Cost Accounting (Commerce),
Hons.Paper IX(Vocational) :CAPP, Biotech, I.T., BBA, MLT
General : Geology , Psychology
17/05/2017(Wednesday) Hons. Paper – V - Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Kurukh, Khortha, Sociology,History, Anthropology
General : Geography
18/05/2017 (Thursday) Hons. Paper – V – Economics, Geography, Philosophy, Psychology, Home
Science, Political Science
General : Physics, Business statistics & Business Math(Commerce General)
19/05/2017 (Friday) Hons. Paper VI : Physics, Chemistry, Mathematics, Botany, Zoology, Geology,
Management Accounting (Commerce),
Hons.Paper X(Vocational) :CAPP, Biotech, I.T., BBA, MLT
General : Political Science
20/05/2017(Saturday) Hons. Paper – VI - Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Kurukh, Khortha, Sociology, History, Anthropology
General : Chemistry , Home Science
22/05/2017(Monday) Hons. Paper – VI – Economics, Geography, Philosophy, Psychology, Home
Science, Political Science
General : Philosophy, Advance Accountancy(Commerce General)
23/05/2017(Tuesday) Hons. Paper VII : Physics, Chemistry, Mathematics, Botany, Zoology, Geology, Taxation Law Account(Commerce),
Hons.Paper XI(Vocational) : BBA
General : Economics
24/05/2017(Wednesday) Hons. Paper – VII - Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Kurukh, Khortha, Sociology, History
General : Mathematics, Anthropology, Auditing(Commerce General)
25/05/2017(Thursday) Hons. Paper – VII – Economics, Geography, Philosophy, Psychology, Home
Science, Political Science
General : Zoology, Sociology
26/05/2017(Friday) Hons. Paper VIII : Mathematics, Business Statistics & Business Math(Commerce)
Hons.Paper XII(Vocational) :CAPP, Biotech, I.T,MLT
General : History
27/05/2017(Saturday) Hons. Paper – VIII - Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Kurukh, Khortha,History
29/05/2017(Monday) Hons. Paper – VIII – Economics, Philosophy, Political Science
General : Botany, Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Kurukh, Khortha
30/05/2017 (Tuesday) Env. Science & Ethics for all Science, Commerce & Vocational Hons. & General subjects (All Science & Commerce)
31/05/2017(Wednesday)Env. Science & Ethics for all Arts Subjects
Env. Science & Ethics for all Arts General
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017
BETET BIHAR TET SYLLABUS 2017 FOR 1 to 5 and 6 to 8 in hindi
BETET BIHAR TET SYLLABUS 2017 FOR 1 to 5 and 6 to 8
पाठ्यक्रम:-
कक्षा I-V तक के पाठ्यक्रम
विषय-वस्तु - 15 प्रश्न thequizlearn.blogspot.com
- विकास की अवधारणा (Concept of Development) एवं अधिगम से उसका संबंध
- बाल विकास के सिद्धांत एवं अवस्थाएँ (6-11 वर्ष)
- अनुवांशिकता एवं पर्यावरण का प्रभाव
- सामाजिकरण की प्रक्रिया
- पियाजे एवं वाइगास्की का निर्माणवाद एवं समीक्षात्मक परिप्रेक्ष्य
- बाल केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा
- बहुआयामी बुद्धि (Multidimensional Intelligence)
- सृजनात्मकता
- भाषा एवं विचार (Language and Thought)
- वैयक्तिक विभिन्नता
- सतत् व्यापक मूल्यांकन
- शारीरिक निःशक्त, अधिगम निःशक्त
- दृष्टि-बाधित, श्रवण-बाधित, वाचन-बाधित, प्रतिभाशाली बच्चे
- बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं?
- बच्चे विद्यालयी उपलब्धी में क्यों और कैसे असफल होते हैं?
- शिक्षण-अधिगम की मूल प्रक्रियाएँ
- सीखना एक सामाजिक गतिविधि है कैसे?
- बच्चा समस्या समाधान कर्ता एवं वैज्ञानिक अन्वेषक है।
- वैकल्पिक अधिगम की अवधारणा।
- संज्ञान और संवेग (Cognition and Emotion)
- अभिप्रेरण और सीखना (Motivation and Learning)
विषय-वस्तु 15 प्रश्न
- भाषायी समझ एवं निष्कर्ष-अपठित उद्धरण (Unseen Passage) - गद्यांश, पद्यांश, यात्रा-वृतांत, एकांकी पर आधारित प्रश्नों की समझ (गद्यांश साहित्यिक, वैज्ञानिक, विवरणात्मक या अप्रासंगिक पहलू से हो सकते हैं। )
- व्याकरण- शब्दार्थ, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, लिंग, वचन, कारक, काल, विलोम, पर्यायवाची, मुहावरे, लोकोक्ति, शब्द-युग्म इत्यादि व्यवहारिक व्याकरणं
- भाषा शिक्षण के सिद्धांत एवं विधियाँ
- भाषा कौशल
- भाषा की समझ और सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, भाषा कौशलों की समझ एवं मूल्यांकन
- सम्प्रेषण कौशल का विकास
- व्यवहारिक व्याकरण की समझ
- भाषा शिक्षण में उत्पन्न कठिनाईयों/विसंगतियों का निराकरण
- शिक्षण-उपादान
- उपचारात्मक शिक्षण (Remedial Teaching)
(क) भाषा की समझ 15 प्रश्न
अपठित गद्यांश (Prose) के उद्धरण (Unseen Passage) पर आधारित प्रश्नों की समझ । अपठित गद्यांश (Prose), अप्रासंगिक, साहित्यक, विवरणात्मक या वैज्ञानिक (Discursive, Literary, Narrative or Scientific) हो सकते हैं। व्यवहारिक व्याकरण यथा शब्दार्थ, संज्ञा (Noun), सर्वनाम (Pronoun), विशेषण (Adjective), लिंग (Gender), वचन (Number), कारक (Case), काल (Tense), विलोम (Opposite), पर्यायवाची, मुहावरे (Phrase) और शब्द-युग्म आदि की समझ एवं शाब्दिक योग्यता (Verbal Ability)
- भाषा शिक्षण के सिद्धांत एवं विधियाँ
- भाषा कौशल (Language Skill)
- भाषा की समझ और सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, भाषा कौशलों की समझ एवं मूल्यांकन
- सम्प्रेषण कौशल का विकास
- भाषा-अधिगम में व्याकरण की भूमिका-सम्प्रेषण, शाब्दिक योग्यता एवं लेखन कौशल के संदर्भ में
- विभिन्न परिस्थितियों में भाषा शिक्षण की चुनौतियाँ
- व्यवहारिक व्याकरण की समझ
- भाषा शिक्षण में उत्पन्न कठिनाईयों/विसंगतियों का निराकरण
- शिक्षण अधिगम सामग्री-पुस्तक, मल्टी मीडिया सामग्री, द्विभाषीय सामग्री
- उपचारात्मक शिक्षण
विषय-वस्तु 15 प्रश्न
- ज्यामिति - आकृतियाँ एवं उनकी स्थानिक समझ
- संख्याएँ - संख्याएँ एवं संक्रियाएँ
- मुद्रा - मुद्रा से संबंधित समस्याओं का हल
- माप - लम्बाई (Length), मात्रा (Mass), भार (Weight), आयतन (Volume) समय (Time)
- आँकड़ों का खेल
- मानसिक गणित (Mental Math)
- ढ़ाँचा (Pattern)
- गणित की प्रकृति एवं स्वरूप
- गणित शिक्षण का महत्व
- गणित शिक्षण की विधियाँ
- गणित की भाषा
- पाठ्यचर्या में गणित का स्थान
- गणित शिक्षण की समस्याएँ
- निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण तथा मूल्यांकन
- त्रुटियों का विश्लेषण
- शिक्षण- अधिगम से संबंधित आयाम
विषय-वस्तु 15 प्रश्न
- परिवार और मित्र (Family and Friends)- रिश्ते-नाते, जन्तु, पौधे, कार्य और खेल
- भोजन (Food)- पौधे और जन्तुओं से प्राप्त भोजन, पशु आहार, भोजन पकाना, परिवार में भोजन करना, जन्तुओं के आहार
- आवास (Shelter)- आवास और उसके प्रकार, पास-पड़ोस और इसका मानचित्रण, गृह-सज्जा और सफाई, अपना परिवार और घरेलू जीव-जन्तु
- जल (Water)- जल के श्रोत, परिवार के लिए जल, जल भंडारण, हमारा जीवन और जल, जल का अभाव, जल का बहाव, पौधे एवं जंतु के लिए जल की आवश्यकता
- यात्रा- गंतव्य स्थान (स्थान, जल, अंतरिक्ष), यात्रा के साधन, सांकेतिक-सम्प्रेषण, पत्र-सम्प्रेषण
- वस्तुओं का स्वनिर्माण और व्यवहार- मिट्टी से बनने वाली वास्तुएँ
- वस्त्र
- पर्यावरण अध्ययन का स्वरूप
- पर्यावरण अध्ययन का महत्व
- पर्यावरण के बारे में शिक्षा
- पर्यावरण के माध्यम से शिक्षा
- पर्यावरण के सम्वर्द्धन-संरक्षण के लिए शिक्षा
- पर्यावरण से विज्ञान और समाज विज्ञान का संबंध
- सीखने के तरीके
- गतिविधियाँ/व्यवहारिक कार्य
- सत्त व्यापक मूल्यांकन
- शिक्षण- उपादान thequizlearn.blogspot.com
- समस्याएँ
कक्षा VI – VIII तक के पाठ्यक्रम
विषय-वस्तु 15 प्रश्न
thequizlearn.blogspot.com
(क) बाल विकास
- विकास की अवधारणा एवं अधिगम से उसका संबंध
- बालविकास के सिद्धांत एवं अवस्थाएँ 12.16 वर्ष
- आनुवंशिकता एवं पर्यावरण का प्रभाव
- सामाजिकरण की प्रक्रिया
- पियाजे एवं वाइगास्की का निर्माणवाद एवं समीक्षात्मक परिप्रेक्ष्य
- बाल केन्द्रित एवं प्रगतिशील शिक्षा
- बहुआयामी बुद्धि (Multidimensional Intelligence)
- सृजनात्मकता (Creativity)
- भाषा एवं विचार (Language and Thought)
- वैयक्तिक विभिन्नता (Individual Differences)
- सतत् व्यापक मूल्यांकन (Continuous and Comprehensive Evaluation)
- शारीरिक निःशक्त, अधिगम निःशक्त thequizlearn.blogspot.com
- दृष्टि-बाधित, श्रवण-बाधित, प्रतिभाशाली बच्चे।
- बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं?
- बच्चे विद्यालयी उपलब्धि में क्यों और कैसे असफल होते हैं?
- शिक्षण-अधिगम की मूल प्रक्रियाएँ
- सीखना एक सामाजिक गतिविधि है कैसे?
- बच्चा समस्या समाधान कत्र्ता एवं वैज्ञानिक अन्वेषक है।
- वैकल्पिक अधिगम की अवधारणा।
- संज्ञान और संवेग (Cognition and Emotion)
- अभिप्रेरण और सीखना (Motivation and Learning)
(क) भाषा की समझ 15 प्रश्न
- भाषायी समझ एवं निष्कर्ष - अपठित उद्धरण (Unseen Passage) - गद्यांश, पद्यांश यात्रा-वृत्तांत, एकांकी पर आधारित प्रश्नों की समझ (गद्यांश, साहित्यिक, वैज्ञानिक, विवरणात्मक या अप्रासंगिक पहलू से ही सकते हैं।)
- व्याकरण- शब्दार्थ, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, लिंग, वचन, कारक, काल, विलोम, पर्यायवाची, मुहावरे, लोकोक्ति, शब्द-युग्म इत्यादि व्यवहारिक व्याकरण।
- भाषा शिक्षण के सिद्धान्त एवं विधियाँ thequizlearn.blogspot.com
- भाषा कौशल
- भाषा की समझ और सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, भाषा कौशलों की समझ एवं मूल्यांकन
- सम्प्रेषण कौशल का विकास
- व्यवहारिक व्याकरण की समझ
- भाषा शिक्षण में उत्पन्न कठिनाईयों/विसंगतियों का निराकरण
- शिक्षण-उपादान
- उपचारात्मक शिक्षण
(क) भाषा की समझ 15 प्रश्न
अपठित गद्यांश (Prose) के उद्धरण (Unseen Passage) पर आधारित प्रश्नों की समझ । अपठित गद्यांश (Prose), अप्रासंगिक, साहित्यक, विवरणात्मक या वैज्ञानिक (Discursive, Literary, Narrative or Scientific) हो सकते हैं। व्यवहारिक व्याकरण यथा शब्दार्थ, संज्ञा (Noun), सर्वनाम (Pronoun), विशेषण (Adjective), लिंग (Gender), वचन (Number), कारक (Case), काल (Tense), विलोम (Opposite), पर्यायवाची, मुहावरे (Phrase) और शब्द-युग्म आदि की समझ एवं शाब्दिक योग्यता (Verbal Ability)
(ख) शिक्षा शास्त्रीय आयाम 15 प्रश्न
- भाषा शिक्षण के सिद्धांत एवं विधियाँ
- भाषा कौशल (Language Skill)
- भाषा की समझ औश्र सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, भाषा कौशलों की समझ एवं मूल्यांकन
- सम्प्रेषण कौशल का विकास
- भाषा- अधिगम में व्याकरण की भूमिका-सम्प्रेषण, शाब्दिक योग्यता एवं लेखन कौशल के संदर्भ में।
- विभिन्न परिस्थितियों में भाषा शिक्षण की चुनौतियाँ
- व्यवहारिक व्याकरण की समझ thequizlearn.blogspot.com
- भाषा शिक्षण में उत्पन्न कठिनाईयों/विसंगतियों का निराकरण
- शिक्षण अधिगम सामग्री - पुस्तक, मल्टी मीडिया सामग्री, द्विभाषीय सामग्री
- उपचारात्मक शिक्षण (Remedial Teaching)
- गणित 30 प्रश्न
संख्या पद्धति - (Number System)
- संख्या की समझ (Concept of Number)
- पूर्णांक (Whole Number)
- परिमेय संख्या (Rational Number)
- घतांक (Indices)
- ऋणात्मक संख्या (Negative Number)
- भिन्न (Fractions)
- वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल (Square, Square root, Cube, Cube root)
- संख्याओं का खेल
- द्विधारी संख्याएँ (Binary Number)
- बीजीय व्यंजक
- बीजगणितीय व्यंजक thequizlearn.blogspot.com
- अनुपात - समानुपात (Ratio and Proportion)
- ऐकिक नियम (Unitary Method)
- शब्द समस्याएँ (Word problems)
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ, हानि (Profit and Loss)
- साधारण ब्याज (Simple Interest)
- समय एवं दूरी (Time & Distance)
- समय एवं काम (Time & work) से संबंधित व्यवहारिक गणित
- ज्यामितीय आकृतियों की समझ (Concept of geometrical shape and size)
- द्विविमीय (2-D)
- त्रिविमीय (3-D)
- सममिति (Symmetry)
- परिमिति एवं क्षेत्रफल की अवधारणा (Concept of Perimeter and Area)
- आँकड़ों का संग्रह एवं उन्हें व्यवस्थित करना
- गणित की प्रकृति
- पाठ्यक्रम में गणित का स्थान
- गणित शिक्षण की विधियाँ thequizlearn.blogspot.com
- गणित की भाषा (Language of Mathematics)
- सामुदायिक गणित (Community Mathematics)
- मूल्यांकन (Evaluation)
- उपचारात्मक शिक्षण
- गणित शिक्षण की समस्याएँ
- विषय-वस्तु 20 प्रश्न
- भोजन : भोजन के स्त्रोत, भोजन के अवयव, स्वास्थ्य और स्वच्छता, फसलों से अन्न की प्राप्ति, पौधों में पोषण, भोजन का उपयोग
- पदार्थ/वस्तुएँ : दैनिक उपयोग की सामग्री, विभिन्न प्रकार के पदार्थ, गर्मी देने वाली वस्तुएँ
- सजीव का संसार : आस-पास की वस्तुएँ, सजीवों का वास स्थान, पौधों की संरचना और कार्य, जन्तुओं की संरचना और कार्य, सजीवों पर परिवेश का प्रभाव, जीवों में श्वसन, जैव विविधताओं का संरक्षण, कोशिका, जीवन की निरंतरता
- गतिमान वस्तुएँ : लोग एवं विचार, बल, घर्षण, ध्वनि
- वस्तुएँ कैसे कार्य करती है : चुम्बक, विद्युत उपकरण, विद्युत धारा, विद्युत परिपथ
- प्राकृतिक परिघटनाएँ : वर्षा, बादल, गर्जन, तड़ित, प्रकाश, भूकम्प
- प्राकृतिक संसाधन : जल औश्र वायु का महत्व, कचड़ा-प्रबन्धन, वन-उत्पाद, वायु-प्रदूषण, जल-प्रदूषण
- शिक्षा शास्त्रीय मुद्दे - 10 प्रश्न
- विज्ञान की प्रकृति और संरचना
- विज्ञान शिक्षण के उद्देश्य
- विज्ञान की समझ
- विज्ञान शिक्षण की विधियाँ - अवलोकन (Observation)
खोज (Discovery)
नवाचार (Innovation)
- शिक्षण-अधिगम-सामग्री
- शिक्षण की समस्याएँ
- उपचारात्मक शिक्षण
विषय-वस्तु 40 प्रश्न
इतिहास
- हमारा अतीत - (700AD-1200AD)
- क्या, कब, कहाँ और कैसे –
- अध्ययन काल का निर्धारण
- इतिहास लेखन के स्त्रोत
- मध्यकालीन भारत
- प्रारंभिक समाज
- कृषक, पशुपालक, नगरीकरण, जीवन के विभिन्न आयाम
- प्रारंभिक राज्य, प्रथम साम्राज्य सम्राट अशोक, मौर्य प्रशासन
- तुर्क अफगान शासक thequizlearn.blogspot.com
- मुगल साम्राज्य एवं अफगान
- शहर, व्यापार और कारीगर
- सामाजिक संस्कृति का विकास
- अठारहवीं शताब्दी में नई राजनीतिक संरचनाएँ
- हमारे इतिहासकार : प्रो0 सैयद हसन असकरी, सर यदुनाथ सरकार, प्रो0 काली किंकर दत्त
- भारत में कम्पनी शासन की स्थापना
- उप निवेशवाद
- जन जातिय समाज
- 1857 का विद्रोह
- ब्रिटिश शासन एवं शिक्षा
- महिलाओं की स्थिति एवं सुधार
- राष्ट्रीय आन्दोलन 1885 से 1947 तक
- स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद का भारत
- सौरमंडल thequizlearn.blogspot.com
- वायुमंडल
- जलमंडल
- पृथ्वी और उसकी गतियाँ, ग्लोब और मानचित्र
- पृथ्वी की आंतरिक संरचना
- पर्यावरण : भौतिक पर्यावरण, मानव पर्यावरण - अंतः क्रिया
- विभिन्न ऋतुएँ
- प्राकृतिक संसाधन : भूमि, मिट्टी, खनिज, वनस्पति, जल, वन्य जीव
- मानव संसाधन
- कृषि
- उद्योग : लौह-इस्पात उद्योग, वस्त्र-उद्योग
- सूचना प्रौद्योगिकी
- सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन
- विविधता की समझ
- जीवन यापन के स्वरूप
- संविधान
- राज्य सरकार एवं कानून thequizlearn.blogspot.com
- स्थानीय सरकार
- लोकतंत्र में समानता
- संसदीय सरकार
- न्यायिक व्यवस्था
- लैंगिक पूर्वाग्रह
- मीडिया एवं विज्ञापन
- हमारे आस पास के बाजार
- आर्थिक उत्थान में सरकार के प्रयास
- जीविका के साधन
- व्यवसायिक क्रिया
- मुद्रा एवं विनिमय
- जनसंख्या वृद्धि - बिहार के संदर्भ में
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली
- खाद्यान एवं व्यवसायिक फसलें
- सहकारिता
- बाजार
- आर्थिक एवं सामाजिक मूल्य
- समाज विज्ञान की प्रकृति और अवधारणा
- कक्षा-कक्ष में चलने वाली प्रक्रियाएँ
- तार्किक चिन्तन का विकास
- शिक्षण विधि
- प्रोजेक्ट वर्क
- समाज विज्ञान शिक्षण की समस्याएँ
- मूल्यांकन