CBSE Class 10th result 2016: सीबीएसई बोर्ड की 10 कक्षा का परीक्षा परिणाम आज , यहां देखें रिजल्ट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज शनिवार (28 मई ) को जारी किया जाएगा। बोर्ड सूत्रों के अनुसार, परीक्षा परिणाम आज दोपहर 2 बजे तक जारी किया जा सकता है। आज दोपहर तक क्लास 10 के रिजल्ट ऑनलाइन घोषित हो जाने की उम्मीद है।
सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में बैठे छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर लॉग ऑन कर देख सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपने नतीजे एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं।
गौर हो कि इस साल 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चली थी। देशभर में अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे 10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। इस बार 14,99,122 छात्रों ने सीबीएसई 10वीं का एग्जाम दिया था, जिसमें से 8.92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल थीं। बोर्ड के सभी रीजन के रिजल्ट आज ही घोषित हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें