सोमवार, 26 दिसंबर 2016

JSSC PGT Post Graduate Trained Teacher Syllabus 2017

JSSC Post Graduate Trained Teacher Syllabus 2017

JSSC PGTTCE Syllabus for General Knowledge

  • Scientific Developments.
  • International & National Awards.
  • Indian Languages.
  • Books & Authors.
  • Scripts.
  • Capitals & Countries.
  • Sports & Athletes.
  • Symbols & Nations.
  • Important Events etc.





JSSC PGT Syllabus for General Studies

  • History – India & Jharkhand.
  • Indian National Movement.
  • Geography – India & Jharkhand.
  • About India.
  • About Jharkhand.
  • Cultural Heritage.
  • Economy.
  • General Polity.
  • Indian Constitution.
  • Science & Technology etc.

Jharkand SSC PGT Syllabus for General Hindi

  • अनेकार्थी शब्द पर आधारित प्रश्न.
  • समोच्चरित भिन्नार्थक शब्द पर आधारित प्रश्न.
  • शब्द निर्माण.
  • पर्यायवाची शब्द पर आधारित प्रश्न.
  • विलोम शब्द पर आधारित प्रश्न.
  • भाव पल्लवन/ भाव विस्तार पर आधारित प्रश्न.
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द पर आधारित प्रश्न.
  • वाक्य परिवर्तन पर आधारित प्रश्न.
  • वाक्य – अशुद्धि संशोधन पर आधारित प्रश्न.
  • मुहावरे/लोकोक्तियाँ पर आधारित प्रश्न

JSSC PGTTCE Syllabus for Mathematics

  • Number Systems.
  • Ratio and Proportion.
  • Decimals & Fractions.
  • Whole Numbers.
  • Interest.
  • Fundamental Arithmetical Operations.
  • Percentage.
  • Mixtures & Allegations.
  • Average.
  • Profit & Loss.
  • Time and Distance.
  • Ratio and Time.
  • Discount.
  • Time & Work.
  • Mensuration.
  • Data Interpretation etc.

JSSC PGT Syllabus for Computer Knowledge

  • Fundamentals of computer architecture.
  • Memory organization.
  • I/O System Organization.
  • Processor design
  • Number Systems.
  • Data representation.
  • Personal computers and their typical uses.
  • Programming.
  • Use of basic data structures.
  • Control unit design.

Jharkhand SSC PGT Syllabus for General Ability

  • Recent trends in Science and Technology.
  • Transportation and Service Sectors.
  • Human Development Programmes.
  • Indian Society.
  • Ecology and Environment.
  • Heritage & Culture.
  • Indian Agriculture.
  • Natural Resources.
  • Food processing.
SSC PGTTCE Syllabus & Exam Pattern.
S.noSubjectsMarks
1General Studies40 marks
2General Knowledge20 marks
3Mathematics20 marks
4Mental Ability20 marks
5Computer Knowledge20 marks
6Jharkhand History30 marks
Total150 marks






Official Websitewww.jssc.in

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

CORRECT AND VERIFIED ANSWER KEY OF J TET 2016 LEVEL 2 Updated 20 DEC 2016

                             (CORRECT ANSWER KEY J TET 2016 N SERIES LEVEL 2)
 HINDI

01 C
02 C
03 B
04 B
05 B
06 C
07 A
08 B C
09 B
10 B
11 C D
12 C
13 C
14 A
15 C

URDU

01 A
02 D
03 A
04 D
05 A
06 B
07 C
08 A 
09 B
10 C
11 C
12 B
13 B
14 A
15 B

रविवार, 14 अगस्त 2016

10 मोटिवेशनल किताबें जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए

10 मोटिवेशनल किताबें जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए
अकसर लोग मुझसे अच्छी मोटिवेशनल सेल्फ-हेल्प बुक्स के बारे में पूछते रहते हैं।  इसी बात को ध्यान में रख कर मैं आज आपके साथ ऐसी ही किताबों की एक छोटी सी list share कर रहा हूँ।  Future में मैं इसमें और भी additions करता जाऊँगा।

मैंने यहाँ listed लगभग सारी बुक्स पढ़ी हुई हैं और बिना किसी doubt के मैं  इन्हे आपको पढ़ने के लिए recommend करता हूँ।
हालांकि ये books आप कहीं से भी खरीद सकते हैं पर मेरा personal experience है कि इन्हे online Flipkart से खरीदना आसान है और सस्ता भी पड़ता है।और यदि आप ये किताबें गिफ्ट करना चाहते हैं तो भी फ्लिपकार्ट में कोई भी शिपमेंट एड्रेस दे कर के मनचाही जगह पर किताबें भेज सकते हैं।
आप इन किताबों को अपने छोटे भाई-बहनो को ज़रूर gift करें। साथ ही आप इन्हे अपने Parents , Teachers , Office colleagues या मित्रों को भी गिफ्ट कर सकते हैं।
Flipkart से खरीदने के लिए आप बुक के सामने दिए गए “Buy Now ” लिंक पर क्लिक कर के प्रोसीड कर सकते हैं.

Sno.

Book Name Hindi Version

Book Name English Version

Author

 Buying   Link

1

Rahasya / रहस्य

The Secret


Rhonda Byrne

Buy Now from Flipkart

2

Jeet Aapki / जीत आपकी

You Can Win

Shiv Khera

Buy Now from Flipkart

3

Sanyasi Jisne Apni Sampati Bech Di / सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी

The Monk Who Sold His Ferrari

Robin Sharma

Buy Now from Flipkart

4

Ati Prabhavkari Logon Ki 7 Adatein / अति प्रभावकारी लोगों की सात आदतें

The 7 Habits of Highly Effective People

Stepehen Covey

Buy Now from Flipkart

5

Lok Vyvhaar / लोक व्यवहार

How to Win Friends and Influence People

Dale Carnegie

Buy Now from Flipkart

6

Badi Shoch ka Bada Jadu / बड़ी सोच का बड़ा जादू

The Magic of Thinking Big

 David J. Schwartz

Buy Now from Flipkart

7

Shaktiman Vartaman / शक्तिमान वर्तमान

The Power of Now

Eckhart Tolle

Buy Now from Flipkart

8

Sochiye Aur Ameer Baniye / सोचिये और अमीर बनिए

Think and Grow Rich

Napoleon Hill

Buy Now from Flipkart
9

Alchemist / अलकेमिस्ट

The Alchemist

Paulo Coelho

Buy Now from Flipkart

10

 Rich Dad, Poor Dad / रिच डैड, पुअर डैड

 Rich Dad, Poor Dad

Robert Kiyosaki

Buy Now from Flipkart




क्या था डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम के जीवन का सबसे बड़ा अफ़सोस?

क्या था डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम के जीवन का सबसे बड़ा अफ़सोस?

अगर आपको अंदाजा लगाने को कहा जाए कि बताइए डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम की ज़िन्दगी का सबसे बड़ा अफ़सोस क्या रहा होगा तो आप क्या बोलेंगे?

जब मेरे मन में ये सवाल आया तो मुझे लगा कि उनका सबसे बड़ा अफ़सोस शायद किसी innovation को लेकर रहा होगा, वो कोई बड़ा आविष्कार करना चाहते होंगे, may be कोई missile या कोई ख़ास तरह का राकेट… पर कर नहीं पाए होंगे और यही उनका सबसे बड़ा regret होगा!
And I think और भी बहुत से लोग इस सवाल के जवाब में ऐसा ही कुछ सोचेंगे । लेकिन जब आप इस प्रश्न पर डॉ कलाम का उत्तर सुनेंगे तो मेरी तरह आप भी थोड़ा surprise होंगे और साथ ही महसूस कर पायेंगे कि सचमुच डॉ कलाम कितनी बड़ी और कितनी महान सख्शियत थे। तो आइये जानते हैं:

क्या था डॉ कलाम के जीवन का सबसे बड़ा अफ़सोस ? / Dr. A P J Abdul Kalam Anecdote in Hindi

एक बार डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम मुंबई के किसी कॉलेज की एनुअल सेरेमनी में गए हुए थे। वहां एक 20 साल के युवक ने डॉ. कलाम से पूछा, “ सर, आपको इतनी सफलताएं मिली हैं। निश्चित रूप से आप कभी-कभार असफल भी हुए होंगे। आप हमेशा कहते हैं कि आपने असफलताओं से सीखकर सफलता प्राप्त की है। मैं कुछ जानना चाहता हूँ: क्या कुछ ऐसा है जो आप नहीं कर पाए, और अभी भी आपको अफ़सोस होता है कि आप वो चीज नहीं कर पाए?”
डॉ. कलाम कुछ देर सोचने के बाद बोले, “ आप जानते हैं, घर पे मेरे एक बड़े भाई है जो अब 98 साल के हैं। वे धीमे-धीमे चल पाते है, बिना किसी का सहारा लिए। उनके विज़न में कुछ प्रॉब्लम है और इस वजह से हमे घर में हेमशा पर्याप्त रौशनी रखनी पड़ती है, खासतौर पे रात में।
अब देखिये, रामेश्वरम में कभी-कभी बिजली चली जाती है, इसलिए  उनका इधर-उधर जाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए पिछले साल मैंने घर पे अच्छी बैटरी वाला एक रूफ टॉप सोलर पैनल लगवा दिया। जब सूरज निकलता है तब पैनल पॉवर देता है, और रात में बैटरी पॉवर सप्लाई करने का काम करती है। अब हर समय पर्याप्त पॉवर रहती है। मेरा भाई खुश है।
जब मैं अपने भाई को खुश देखता हूँ तो मैं भी अच्छा महसूस करता हूँ। लेकिन साथ ही मुझे अपने पेरेंट्स की भी याद आ जाती है। दोनों लगभग सौ साल तक जिए , और अपने आखिरी सालों में उन्हें भी देखने में कठिनाई होती थी। तीन दशक पहले बिजली ज्यादा कटती थी। तब मैं उनके लिए कुछ नहीं कर पाया। तब कोई सोलर पॉवर नहीं था। ये बात कि मैं उनकी तकलीफ दूर करने के लिए कुछ नहीं कर पाया मेरा सबसे बड़ा अफ़सोस है, कुछ ऐसा जो हमेशा मेरे साथ रहेगा।”
दोस्तों, डॉ कलाम की ये बात कितनी सरल और दिल छू लेने वाली है। इतना बड़ा वैज्ञानिक, भारत रत्न, देश का राष्ट्रपति… पर कितना सीधा, सरल और down to Earth…सचमुच उनका जीवन प्रेरणा का आपार स्रोत है।
एक तरफ जहाँ अपने माता-पिता की आँखों की समस्या के लिए कुछ ख़ास न कर पाना डॉ कलाम के जीवन का सबसे बड़ा अफ़सोस था वहीँ दूसरी तरफ आज करोड़ों युवा अपनी life में इतने busy हो गए हैं कि माता-पिता का ध्यान रखना तो दूर उनके पास उनसे बात तक करने का समय नहीं है!
हमें सोचना चाहिए कि कहीं हम ऐसे लोगों में से तो नहीं हैं जो रोजी रोटी और अपनी nuclear family की needs पूरा करने में इतना खो गए हैं कि महीनो-महीनो अपने पेरेंट्स से बात ही नहीं करते?
हमें सोचना चाहिए कि कहीं हम ऐसे लोगों में तो नहीं हैं जो ये जानते हुए भी कि माता-पिता तकलीफ में हैं पर फिर भी उनके लिए कुछ नहीं करते?
यदि हाँ, तो हमें डॉ कलाम से सीख लेनी चाहिए और हमे जन्म देने वाले, हज़ारों तकलीफें उठा कर हमें पाल-पोश कर बड़ा करने वाले अपने माता-पिता के लिए ज़रूर समय निकालना चाहिए और उनका ध्यान रखना चाहिए!
नहीं तो जीवन के अंत में हमें अपने पेरेंट्स का केयर न कर पाने का अफ़सोस हो न हो पर शायद हम सबको बनाने वाले ईश्वर को ज़रूर अफ़सोस होगा कि मैंने ये इंसान भी क्या चीज बना दी!