शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

Current Affair( 15 April 2016) सामाचार शारांश


इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया गया 
12 अप्रैल 1961 को यूरी गैगरिन ने 'वोस्ताक-1' नामक अन्तरिक्ष यान बैठ कर पृथ्वी का ऑरबिट पूरा किया था तथा पृथ्वी की कक्षा से बाहर गये थे, इसलिए प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया जाता है.

एयरटेल के पेमेंट बैंक को आरबीआई ने स्वीकृति प्रदान की 
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण स्वा मित्वe वाली सब्सिडियरी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड (एएमएसएल) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 11 अप्रैल 2016 को पेमेंट बैंक हेतु लाइसेंस स्वीकृत कर दिया.

भारत ने के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया 
के-4 मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है और इस सीरीज की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना है.

तालिबान ने ऑपरेशन ओमारी आरंभ किया 
तालिबान ने 12 अप्रैल 2016 को घोषणा की कि वह अफगानिस्तान में अपना वार्षिक वसंत सेना कार्यक्रम ऑपरेशन ओमारी आरंभ करेगी. यह घोषणा की गयी कि इस ऑपरेशन का नाम तालिबान के मृतक नेता मुल्ला उमर के नाम पर रखा गया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-बंगलादेश मत्स्य पालन समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी 
इन दोनों में से कोई भी पक्ष इस समझौता ज्ञापन को समाप्त करने के अपने इरादे के बारे में दूसरे पक्ष को छह महीने पूर्व लिखित नोटिस देगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मिशन पेयजल आरंभ किया 
सरकार ने महाराष्ट्र सूखा राहत समिति का भी गठन किया है जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री एकनाथ खडसे एवं विपक्ष के नीता राधाकृष्ण पाटिल कर रहे हैं.

केन विलियम्सन विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चयनित 
पहली बार न्यूज़ीलैण्ड के दो खिलाड़ी विलियम्सन एवं ब्रेंडन मैक्कुलम तथा अन्य पांच खिलाड़ियों को विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ अम्बेडकर की 125वी जयंती पर ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया 
इस अभियान का लक्ष्य गांवों में सामाजिक सौहार्द बढ़ाने, पंचायती राज को मजबूत करना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन देना है.

Important One Word Substitution for SSC- CGL, LDC,UDC, CDS

Important One Word Substitution
----------------------------------------------
➡in-charge of museum /pitch:-curator (क्यूरेटर)
➡indifference to pleasure or pain:-
stoicism (वैराग्य)
➡instruments which makes smaller objects larger:- microscope (माइक्रोस्कोप)
➡intentional destruction of racial group :-genocide (नरसंहार)
➡interval between two events:- interlude (अन्तराल)
➡first speech:-maiden (प्रथम)
➡government by a single person:- autocracy (एकतंत्र)
➡government by the gods:- theocracy (थेअक्रसी)
➡government run by a dictator:-
autocracy (एकतंत्र)
➡incapable of being wounded:- invulnerable (अभेद्य)

📚Quiz & Learn🏇

एक मोबाइल से दो Whatsapp कैसे चलाएँ? टिप्स एण्ड ट्रिक( How to use two whatsapp in one Mobile?)

प्रिय पाठक जैसा की आप जानते हैं Whatsapp का अब हर कोई उपयोग करने लगा है| और यह फ्री भी है|
लगभग हर घर में Android phone का इस्तेमाल हो रहा है, और इसके साथ ही Whatsapp का भी , लगभग 70% लोग whatsapp से जुड़े हैं|

Android Users अपने मोबाइल में Dual सिम रखने के साथ दोनों Sim से whatsapp Account Create करना चाहते हैं जो कि Possible नहीं हो पाता है, whatsapp की Application Download करने के बाद उसमें एक ही Number को Verify  करवा सकते हैं और एक ही नंबर से Chat Messaging Service का फायदा उठा सकते हैं |
इस Article में क्वीज एण्ड लर्न आपको एक Trick देने जा रहा है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में अपने दोनों sim के नंबरों से whatsapp id को Operate कर सकते हैं

अब मैं मेन Point पर आता हुं-
एक स्मार्टफोन में दो whatsapp के लिए आपको एक Android Application Download करनी होती है जो की हर तरह से सेफ और फ्री भी है मैंने whatsapp पर Dual whatsapp चलाने के लिए बहुत सी application देखी है जिनमे बहुत से Ads आते रहते हैं और मोबाइल को Hang करते हैं तो मैं चाहूंगा कि आप इन Application से बचे।
मैं आपको एक Unique और Latest Application बता रहा हुं इसे  डाउनलोड करने के बाद आप दोनों नंबर से whatsapp  चला सकते है या Dual twitter अकाउंट चला सकते हैं|

आपको दो Whatsapp Account  चलाने के लिए Play Store Se Parallel Space-Multi Accounts नाम की Application Download करनी होगी . ये Application Downloadकरने के बाद आपको  Android में एक नयी दुनिया बन जाती है . आप इसको निचे की Images  की सहायता से समझ सकते है|

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें Parallel Space-Multi Accounts

आप निचे के Images में देख सकते हैं की आपको install करने के बाद + के icon पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाईल में पहले से install सभी application की List आ जाएगी।  इस Application में आप किसी भी एप्लीकेशन को दो बार प्रयोग में ले सकते हो।  इसमें whatsapp सबसे ऊपर होगा क्योंकी ये whatsapp के लिए Best Application है|

Whatsapp पर क्लिक करने के बाद आपका whatsapp शुरू से वर्क करने लगता है|

जैसे आप whatsapp को अपने नंबर से verify करवाकर whatsapp Account बनाते हैं वैसे ही उसी तरह से इसमें नई अकाउंट बनाना है, पर इसमें आपको वो मोबाईल नंबर डालना है जिससे आप नई Account Create करना चाहते हैं।
  इसके लिए आपको Agree And Continue पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको नई नंबर डालकर Verify करवाना है verify के लिए आपके नये  नंबर एक मैसेज आता है मैसेज में कोड को व्हाट्सप्प पर डाल कर Verify  कर सकते है उसके बाद आप अपने नई नंबर से किसी को मैसेज कर सकते है

जो आपका whatsapp का Default एप्लीकेशन है वो पहले वाले नंबर से होगा और दूसरे वाले व्हाट्सप्प के लिए आपको उसी एप्लीकेशन ( Parallel Space- Multi Account ) में जाना होगा।

इस तरीके से आप अपने दोनों Whatsapp एक मोबाइल में Manage कर सकते है

प्यारे पाठकों आप मुझे ये जरूर बताइगा की ये article आपको कैसा लगा। मैं आशा करूँगा की इस article से आपको बहुत मदद मिलेगी

अब एक स्मार्टफोन में दो whatsapp आप चला सकते हैं|

गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

Current Affair( 14 April 2016) सामाचार शारांश

➡दिल्ली सरकार ने पूछो (PoochhO) कार पूल एप्प आरंभ किया :-
डाउनलोड करने पर यूजर्स को कारपूलिंग के लिए स्वयं को रजिस्टर करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन 1 से 5 किलोमीटर के दायरे में दिखाए जाने वाले विकल्पों में करना होगा.

➡भारत और अमेरिका ने सैन्य सहयोग समझौता किया :-
भारत और अमेरिका ने 12 अप्रैल 2016 को महत्वपूर्ण सैन्य सहयोग समझौता किया.

➡ऐश्वर्या राय बच्चन ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर 2016 पुरस्कार से सम्मानित :-
एनआरआई ऑफ द ईयर सम्मान दुनियाभर में भारत मूल के लोगों की उत्कृष्ट उपलब्धियों के बदले दिया जाता है.

➡डांस बार बिल विधेयक 2016 महाराष्ट्र विधानसभा में पारित :-
यह विधेयक महाराष्ट्र की दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया गया. विधान परिषद ने 11 अप्रैल 2016 को विधेयक पारित किया था.नया विधेयक नियमों के उल्लंघन, महिला कर्मचारियों के शोषण या अश्लीलता के मामलों में मालिक की जवाबदेही तय करेगा.

➡रॉयल मेल ऑफ़ ब्रिटिश ने विलियम शेक्सपियर की 400वीं पुण्यतिथि पर डाक टिकट जारी किये :-
कुछ प्रसिद्ध पंक्तियां उनके द्वारा रचित नाटकों मैकबेथ, द टेम्पेस्ट, जुलियस सीज़र, मच अडो अबोट नथिंग एवं हेमलेट से ली गयीं हैं. इसके अतिरिक्त एक पोस्टमार्क द्वारा विलियम शेक्सपियर 1564-1616 भी अंकित किया गया है.

➡मीरन बोरवंकर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक नियुक्त :-
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी बोरवंकर को इस पद पर नियुक्त किया. वे 30 सितम्बर 2017 तक सेवानिवृत होने तक पद पर बने रहेंगे.

➡हरियाणा सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम एवं मेवात का नाम नूंह किया :-
गुड़गांव का नाम बदलने का निर्णय गुड़गांव के लोगों द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर लिया गया. वर्ष 2012 में इस संबंध में नगर निगम ने एक प्रस्ताव रखा था. इस मुद्दे के लिए एक समिति का गठन किया गया.

➡इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेम्स टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया:-
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले टेलर ने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट और 27 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं.

➡जनरल जे जे सिंह फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑफिसर ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर से सम्मानित:-
जे जे सिंह का चुनाव भारतीय सेना में तारकीय भूमिका निभाने पर किया गया तथा उनके द्वारा भारत एवं फ्रेंच आर्मी के मध्य किये गये सहयोग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण भी उनका चुनाव किया गया.

➡विश्वनाथन आनंद हृदयनाथ अवार्ड 2016 से सम्मानित :-
विश्वनाथन आनंद यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले खिलाडी और छठवें इंसान बने.

📚Quiz & Learn🏇

Current Affair ( 13 April 2016) समाचार शारांश

➡केंद्र सरकार ने आवास वित्त कंपनियों को एक्सबीआरएल फाइल करने हेतु छूट प्रदान की 
केंद्रीय कॉरपोरेट मामले मंत्रालय ने आवास वित्त कंपनियों को एक्सबीआरएल फाइल करने हेतु छूट प्रदान की है. बैंकिग, बीमा, बिजली क्षेत्र और गैर– बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को इसे भरने से पहले ही छूट दी जा चुकी है.

➡रजनीकांत को पद्म विभूषण, सानिया और उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया 
राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत और रामोजीराव को पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किया गया. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और गायक उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

➡विश्व होम्योपैथी दिवस पर सीसीआरएच ने कनाडा और आर्मेनिया के साथ दो समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए 
यह समझौता 11 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किया गया.

➡एक सदी में पहली बार बाघों की संख्या में 22% वृद्धि: डब्ल्यूडब्ल्यूएफ 
100 सालों के निरंतर गिरावट के बाद, ताज़े आंकड़ो के मुताबिक, बाघों की जनसँख्या 3890 हो गयी है.

➡भारत ने सतह-से-हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल का परीक्षण किया 
25 किलोमीटर की मारक रेंज और 60 किलोग्राम आयुध ले जाने में सक्षम इस मिसाइल को आईटीआर के लांच काम्प्लेक्स तीन से दागा गया.

➡टी20 में 300 विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो पहले खिलाड़ी बने 
उन्होंने यह कीर्तिमान आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हुए किंग्स XI पंजाब के खिलाफ टी20 मैच के दौरान हासिल किया.

➡भारत एवं मालदीव के मध्य छह द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर 
इन समझौतों पर नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम की दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये गये. ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण को लेकर किये गये समझौते के तहत भारत पुरातत्व सर्वेक्षण व मालदीव विरासत विभाग मिलकर कार्य करेंगे.

➡फिलीपींस के मुक्केबाज मैनी पैकियाओ ने बॉक्सिंग से संन्यास लिया 
ग्रैंड गार्डन एरेना में खेले गए अंतिम मुकाबले में 37 वर्षीय पैकियाओ ने सभी तीन कार्ड पर 116-110 के अंतर से ब्रेडले पर जीत हासिल की.

➡एंथोनी यहोशू ने अंतरारष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन का खिताब जीता 
शौकिया तौर पर उन्होंने 2012 के ओलंपिक खेलों में सुपर हेवीवेट श्रेणी में स्वर्ण पदक और 2011 के विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.

➡डैनी विलेट ने यूएस मास्टर्स गोल्फ चैंपियनशिप 2016 जीती 
उन्होंने यह खिताब गत विजेता जॉर्डन स्पीथ (Jordan Spieth) को हरा कर जीता.

➡सउदी अरब और मिस्र ने लाल सागर पर पुल बनाये जाने की घोषणा की 
यह दो महाद्वीपों अफ्रीका और एशिया को भी जोड़ेगा और परिणामतः दोनों महाद्वीपों के बीच व्यापार में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी.

📚Quiz & Learn🏇

बुधवार, 13 अप्रैल 2016

A List Of Abnormal Fear (One Word Substitution)

One word Substitution

The fear of death:- nicrophobia

The fear of dentist:- dentophobia

The fear of disease:-pathophobia

The fear of foreigners:- xenophobia (विदेशी लोगों को न पसन्द करना)

The fear of height:- acrophobia/aerophobia

The fear of crowd:- ochlophobia

The fear of bathing:-ablutophobia

The fear of snakes:- Ophidiophobia 

The fear of dogs:- Cynophobia

The fear of germs;- Mysophobia

The fear of flying :-Aerophobia

The fear of cancer:- Carcinophobia

The fear of death:-Thanatophobia

The fear of public speaking:- Glossophobia

The fear of being alone:- Monophobia

The fear of failure:- Atychiphobia

The fear of birds:- Ornithophobia

The fear of chickens:- Alektorophobia

The fear of people:- Anthropophobia

The fear of water:- Aquaphobia/hydrophobia

The fear of blood:- Hemophobia

The fear of long words:- Hippopotomonstrosesquippedaliophobia

The fear of the unknown:- Xenophobia

The fear of driving:- Vehophobia

The fear of falling:- Basiphobia

The fear of success( The opposite to the fear of failure) :-Achievemephobia

The fear of God :-Theophobia

The fear of cats:- Ailurophobia

The fear of darkness:- Nyctophobia

The fear of men:- Androphobia

The fear of fear:- Phobophobia

The fear of love:- Philophobia

The fear of sleep:-Somniphobia

The fear of women:- Gynophobia

The fear of bees:- Apiphobia

Like us on fb click here

         Quiz & Learn Team

मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

राज्य एवं मुख्यमंत्री सूची (अपडेट) States and Chief Ministers List

[S.N] राज्य      -----        मुख्यमंत्री

              {Updated}

[1] महाराष्ट्र--            देवेंद्र फड़नवीस
[2] हरियाणा--           मनोहरलाल खट्टर
[3] झारखण्ड —-      श्री रघुवर दास
[4] जम्मू और कश्मीर-- मुफ्ती महबुबा सईद
[5] हिमाचल प्रदेश —–वीरभद्र सिंह
[6] कर्नाटक —–        के. सिद्धारमैया
[7] केरल ——           ओमान चांडी
[8] मध्य प्रदेश --        शिवराज सिंह चौहान
[9] तेलंगाना --          चंद्रशेखर राव
[10] सीमांध्र - -         चन्द्रबाबू नायडू
[11] अरुणाचल प्रदेश —- नाबम टुकी
[12] असम —-          तरुण कुमार गगोई
[13] बिहार —–       नीतीश कुमार
[14] छत्तीसढ —      डॉ.रमन सिंह
[15] दिल्ली —   अरविंद केजरीवाल
[16] गोआ —– लक्ष्मीकांत पारसेकर
[17] पुडुचेरी - - एन.रंगास्वामी
[18] पंजाब- -   प्रकाश सिंह बादल
[19] राजस्थान -वसुंधरा राजेसिंधिया
[20] सिक्किम - पवन कुमारचामलिंग
[21] तमिलनाडु–   जयललिता
[22] त्रिपुरा- - -       मणिक सरकार
[23] उत्तराखण्ड —— हरीश रावत
[24] उत्तर प्रदेश-    अखिलेश यादव
[25] पश्चिम बंगाल ——ममता बनर्जी,
[26] गुजरात —–    आनंदी बेन पटेल
[27] मणिपुर —–   ओकराम इबोईसिंह
[28] मेघालय —–    मुकुल संगमा
[29] मिज़ोरम --        ललथानवाला
[30] नागालैण्ड —– टी आरजेलियांग
[31] ओडिशा —–     नवीन पटनायक

विश्व के सबसे अधिक वेतन (रुपये में) पाने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सूची

विश्व के सबसे अधिक वेतन (रुपये में) पाने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सूची

1)-अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा - 2.5 करोड़ रुपये (30 लाख रुपये अलग से)

2)-कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर- 1.62 करोड़ रूपए

3)-जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल - 1.46 करोड़ रूपए

4)-दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा - 1.4 करोड़ रुपये

5)-ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन- 1.34 करोड़ रुपये

6)-जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे- 1.26 करोड़ रुपये

7)-फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद - 1.21 करोड़ रुपये

8)- रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन - 85 लाख रुपये

9)-ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ - 75 लाख रूपए

10)-मैटियो रेंजी-77.40 लाख रुपये

11)-चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग -18.73 लाख रूपए+ (9 लाख रुपये अलग से)

12)- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ - 17.5 लाख रूपए

13)-भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - 13.5 लाख रूपए + (1.2 लाख रुपये अलग से)

सोमवार, 11 अप्रैल 2016

सामाचार शारांश 11 April 2016

हरियाणा सरकार ने फरवरी में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की जांच के लिए दो सदस्यीय आयोग का गठन किया 
आयोग यह भी पता लगाएगा कि क्‍या राज्‍य के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई गहरी साजिश की गई थी.
शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस सीसीटीवी निगरानी कैमरा से लैस भारत की पहली रेलगाड़ी बनी 
निगरानी प्रणाली मैसर्स ए पॉल इन्सट्रूमेंट कंपनी द्वारा 36.71 लाख रुपए की लागत से स्थापित की गयी है.
विश्व व्यापार संगठन की रिपोर्ट मे 30 टॉप निर्यातकों में भारत 19वें स्थान पर 
टॉप आयातकों में भारत की रैंकिंग 2015 में एक पायदान खिसककर 13वें स्थान पर आ गयी जो इससे पिछले वर्ष में 12वें स्थान पर था.
सुल्तान अज़लान शाह कप में भारत ने कनाडा को हराया

आईपीएल: कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली को हराया

प्रियदर्शनी चैटर्जी बनीं मिस इंडिया 2016
शनिवार को फेमिना द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया-2016 की विजेता दिल्ली की रहने वाली प्रियदर्शनी चैटर्जी को चुन लिया गया। वहीं दूसरे नंबर पर बेंगलुरू की रहने वाली शुश्रुति कृष्णा और तीसरे नंबर पर लखनऊ की पंखुड़ी गिडवानी रहीं।
मुंबई पहुंचे प्रिंस विलियम और केट मिडलटन
ब्रिटेन के शाही परिवार के राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन अपनी पहली भारत यात्रा पर रविवार को मुंबई पहुंचे।

रविवार, 10 अप्रैल 2016

MOST IMPORTANT QUESTION FOR COMPETITIVE EXAMS 2016-2017 IN HINDI

                     Math
1. B की कार्यक्षमताA की 80 प्रतिशत है। यदि दोनों मिलकर एक काम को 24 दिन में करते है, तो B अकेला उस काम को कितने दिनों में पुरा करेगा-
1) 52 दिन
2) 54 दिन
3) 51 दिन
4) 55 दिन

2.  एक व्‍यक्ति प्रतिदिन 9 घण्‍टे आराम करके एक निश्चित दूरी 50 दिन में तय कर लेता है। यदि वह दुगूना आराम करे, दुगुना तेज चले, तब वह दुगुनी दूरी कितने दिन में तय करेगा-
1) 120
2) 125
3) 110
4) 100

3.राम का खर्च मोहन से 20% कम है तो मोहन का खर्च राम से कितने प्रतिशत अधिक है-
1) 15%
2) 30%
3) 25%
4) 24%

4. एक व्‍यक्ति 320 आम 400 आमों के क्रय मूल्‍य पर बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत है-
1) 10
2) 15
3) 20
4) 25

5. एक व्‍यक्ति कार द्वारा A तथा B के बीच की 150 किमी. दूरी को 3 घण्‍टे में तय करती है तथा B से A तक आने में उसे 5 घण्‍टे लगते हैं। उसकी औसत चाल कितनी है-
1) 37.5 किमी./घण्‍टा
2) 45.5 किमी./घण्‍टा
3) 30.5 किमी./घण्‍टा
4) 54.5 किमी./घण्‍टा

6. P औरQ की आय का अनुपात 3:4 है तथा उनके व्‍ययो का अनुपात 2:3 है। यदि इनमें से प्रत्‍येक रू 6,000 की बचत करता है, तो P की आय है-
1) रू 2000
2) रू 12000
3) रू 18000
4) रू 24000

7. पांच संख्‍याओं का औसत 27 है। यदि उनमें से एक संख्‍या निकाल दी जाए तो औसत 25 हो जाता है। निकाली गई संख्‍या है-
1) 25
2) 27
3) 30
4) 35

8. A,B,C की वर्तमान आयु का योग 90 वर्ष है दस वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 1:2:3 था तो B की वर्तमान आयु क्‍या है-
1) 18 वर्ष
2) 20 वर्ष
3) 30 वर्ष
4) 35 वर्ष

9. चार अंकों की बडी से बडी संख्‍या ज्ञात कीजिए जो पूर्णतया 88 से विभाजित हो-
1) 9999
2) 9901
3) 9954
4) 9944

10. वह छोटी से छोटी संख्‍या जिसे 4,6,8,12 और 16 से भाग करने पर प्रत्‍येक दशा में 2 शेष रहे निम्‍न है-
1) 46
2) 48
3) 50
4) 56

11. किसी त्रिभुज ABC में कोण A का समद्विभाजक AD है। AB=8 सेमी. , AC=10 सेमी., BC=13 .5 सेमी. हो तो BD का मान है।
1) 8 सेमी.
2) 7.5 सेमी.
3) 6 सेमी.
4) इनमें से कोई नहीं

12. 13 सेमी. त्रिज्‍या वाले वृत्‍त में 24 सेमी. लम्‍बी जीवा खींची गई हैं। जीवा की वृत्‍त के केन्‍द्र से दूरी हैं-
1) 12 सेमी.
2) 5 सेमी.
3) 6.5 सेमी.
4) 13 सेमी.

13. 50 मीटर उची पहाडी के शिखर से किसी मीनार की चोटी और आधार के अवनमन कोण क्रमश: 30° और 45° है । मीनार की उचाई ज्ञात कीजिए -
1) 20(√3-1)/√3
2) 50(√3-1)/√3
3) 40(√3-1)/√3
4) 60(√3-1)/√3

14. उस अर्द्धवृत्‍त का क्षेत्रफल ज्ञात करें जिसका व्‍यास 14 सेमी. है-
1) 76 वर्ग सेमी.
2) 77 वर्ग सेमी.
3) 96 वर्ग सेमी.
4) 154 वर्ग सेमी.

15. 100 मीटर लम्‍बी एक रेलगाडी अपनी विपरीत दिशा में 5 किमी. प्रति घण्‍टा की चाल से अपनी ओर आते हुए व्‍यक्ति को 6 सेकण्‍ड में पार कर जाती है, गाडी की चाल क्‍या है-
1) 35 किमी./घण्‍टा
2) 40 किमी./घण्‍टा
3) 55 किमी./घण्‍टा
4) 50 किमी./घण्‍टा

                    Reasoning

16. 1 फरवरी, 1920 को बृहस्‍पतिवार था तो 5 मार्च, 1920 को कौन सा दिन होगा
1) बुधवार
2) गुरूवार
3) मंगलवार
4) सोमवार

17. एक घडी में 1.30 बज रहा है यदि मिनट की सूई दक्षिण की ओर है , तो घण्‍टे की सूई किस दिशा में होगी ।
1) उत्‍तर
2) दक्षिण पूर्व
3) उत्‍तर पश्चिम
4) उत्‍तर पूर्व

18. भारती 5 किमी दक्षिण की ओर चलती है। फिर वह दाएं मुड़कर 3 किलोमीटर चलती है| पुन: दायें मुड़कर 5 किलोमीटर चलती है, तो बताएं कि वह अपने प्रारम्भिक स्‍थान से किस दिशा में है।
1) पूरब
2) पश्चिम
3) दक्षिण
4) उत्‍तर

19.   ORGANISATION
निम्‍नलिखित विकल्‍पों में से वह शब्‍द चुनिए जो दिए गए शब्‍द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
1) STRONG
2) ORANGE
3) NOTION
4) GROAN

20. यदि नीले को लाल कहा जाता है, लाल को हरा कहा जाता है, हरे का काला कहा जाता है और काले को सफेद कहा जाता है, तो घास का रंग क्‍या है
1) लाल
2) काला
3) सफेद
4) हरा

21. छ: मित्र A,B,C,D,E,F एक वृत्‍त में केन्‍द्र के अभिमुख बैठे हैं। यदि F,A और D के बीच है, C,E और B के बीच है, E,D और C के बीच नहीं है और D,C के बाएं से दूसरा है, तो निम्‍नलिखित में से D की स्थिति कौन-सी एक है।
1) A के दाएं से दूसरा
2) B के दाएं से अगला
3) B के बाएं से तीसरा
4) A के दाएं से चौथा

22. A, B का भाई हैं। B, C का भाई हैं। C, D का पति हैं। E, A का पिता हैं। D और E का सम्‍बन्‍ध बताइए।
1) पुत्री
2) पुत्रवधु
3) बहन
4) साली

23.लड़कों की एक पंक्ति में श्‍याम बाईं ओर से 15वां ओर दाईं ओर 7वां हैं। पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं
1) 22
2) 29
3) 21
4) 31

24. STRICT को यदि TSIRTC लिखा जाए तो FRACAS को कैसे लिखेंगे ?
(1) RCFASA
(2) RFCASA
(3) RFCAAS
(4) RACASF

25.
MAHESH:154362::SHAME:?
(1) 1672
(2) 62513
(3) 53681
(4) 62418

26.
6:12 ::20 :?
(1) 23
(2) 34
(3) 30
(4) 90

27. शब्द कोष के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा शब्द चौथे स्थान पर होगा ?
(1) sanction
(2) sanctity
(3) sanatorium
(4) sanskrit

28. अगर एक घड़ी में 5:25 अपरान्ह है तो शीशे में उस घड़ी में कितने बजे दिखाई पड़ेंगे ? (1) 6:35
(2) 5:23
(3) 6:50
(4) 4:20

29. यदि STAMPEDE को PESTAMDE लिखा जा सकता हो, तो TAMPERED को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(1) ERTAAMPED
(2) RETAMPED
(3) RETAMPDE
(4) ERTAMPDE

30. यदि 35674 को कूट भाषा में 57896 लिखा जाए तो 4213 को उसी कूट भाषा में क्या लिखा जाएगा ?
(1) 2537
(2) 8916
(3) 2519
(4) 6435

             General Studies

31.आर्य शब्‍द का शाब्दिक अर्थ है?
1) वीर या योद्धा
2) श्रेष्‍ठ या कुलीन
3) यज्ञकर्ता या पुरोहित
4) विद्वान

32. पुराणों की संख्‍या कितनी है?
1) 18
2) 19
3) 20
4) 21

33. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया।
1) अलाउदीन खल्‍जी
2) बहरलोल लोदी
3) फिरोज तुगलक
4) नासिरूदीन महमूद तुगलक

34. रेगुलेटिंग ऐक्‍ट परित किया गया?
1) 1773 ई0 मे
2) 1771 ई0 में
3) 1785 ई0 में
4) 1793 ई0 में

35. संवधिान सभा के चुने हुए स्‍थायी अध्‍यक्ष कौन थे?
1) डॉ0 बी.आर. अम्‍बेडकर
2) सच्चिदानंद सिन्‍हा
3) डॉ0 राजेन्‍द्र प्रसाद
4) एम0 राधाकृष्‍णन

36. लोकसभा अध्‍यक्ष अपना त्‍यागपत्र किसको देता है
1) राष्‍ट्रपति को
2) उपराष्‍ट्रपति को
3) प्रधानमंत्री को
4) लोकसभा उपाध्‍यक्ष को

37. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते है।
1) आर.बी.आई. द्वारा
2) राज्‍य सरकारों द्वारा
3) व्‍यापारिक बैंकों द्वारा
4) सेबी द्वारा

38. भारत का सबसे बडा शेयर बाजार निम्‍नलिखित में से कौन सा है।
1) दिल्‍ली
2) कोलकाता
3) मुम्‍बई
4) चेन्‍नई

39. कौन सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्‍सर्जित करता है।
1) बृहस्‍पति
2) शुक्र
3) यूरेनस
4) वरुण

40. निम्‍नलिखित नदियों में से कौन-सी सबसे लम्‍बी है?
1) अमेजन
2) आमूर
3) कांगों
4) लीना

41.कुचिपुडी किस राज्‍य की नृत्‍य शैली है?
1) केरल
2) आन्‍ध्र प्रदेश
3) तमिलनाडु
4) कर्नाटक

42. मशरूम क्या है?
1) कवक
2) पौधा
3) पशु
4) बैक्टीरिया

43. रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते है?
1) हाइड्रोफाइट्स
2) मेसोफाइट्स
3) जीरोफाइट्स
4) इपीफाइट्स

44.नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेंड नोबेल के नाम पर शुरु हुआ जिन्होंने खोज की थी-
1) हवाई जहाज की
2) टेलीफोन की
3) सेफ्टी लैम्प की
4) डायनामाइट की

45. सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है-
1) हाइड्रोमीटर से
2) हाइग्रोमीटर से
3) लैक्टोमीटर से
4) पोटेन्शियोमीटर से

46. निम्‍नलिखित में से कौन-सा एक मिश्रण नहीं है?
1) ग्रेफाइट
2) कॉच
3) पीतल
4) इस्‍पात

47. निम्‍नलिखित में से कौन-सा एक परमाणु का भाग नही है
1) इलेक्‍टॉन
2) प्रोटॉन
3) न्‍यूटॉन
4) फोटॉन

48. किसी प्रोग्राम मे बग(Bug) क्या होता है ?
1) स्टेटमेंट
2) एरर
3) सिग्नेचर
4) 1. और 2. दोनों

49.विलियम्‍स बहनें निम्‍नलिखित में किस खेल के लिए जानी जाती हैं-
1) बैडमिन्‍टन
2) टेबल टेनिस
3) टेनिस
4) फुटबाल

50. प्रतिवर्ष विश्‍व जनसंख्‍या दिवस निम्‍न में से किस दिन मनाया जाता है
1) 11 मार्च
2) 11 जुलाई
3) 11 अगस्‍त
4) 10 जनवरी

Quiz & Learn

Answer Key
----------------------------------------------
01-2
02-2
03-3
04-4
05-1
06-3
07-4
08-3
09-4
10-3
11-3
12-2
13-2
14-2
15-3
16-3
17-4
18-2
19-2
20-2
21-1
22-2
23-3
24-2
25-2
26-3
27-4
28-1
29-1
30-4
31-2
32-2
33-4
34-1
35-3
36-4
37-1
38-3
39-4
40-1
41-2
42-1
43-3
44-4
45-2
46-1
47-4
48-2
49-3
50-2