शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

Current Affair( 15 April 2016) सामाचार शारांश


इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया गया 
12 अप्रैल 1961 को यूरी गैगरिन ने 'वोस्ताक-1' नामक अन्तरिक्ष यान बैठ कर पृथ्वी का ऑरबिट पूरा किया था तथा पृथ्वी की कक्षा से बाहर गये थे, इसलिए प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया जाता है.

एयरटेल के पेमेंट बैंक को आरबीआई ने स्वीकृति प्रदान की 
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की पूर्ण स्वा मित्वe वाली सब्सिडियरी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेस लिमिटेड (एएमएसएल) को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 11 अप्रैल 2016 को पेमेंट बैंक हेतु लाइसेंस स्वीकृत कर दिया.

भारत ने के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया 
के-4 मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है और इस सीरीज की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना है.

तालिबान ने ऑपरेशन ओमारी आरंभ किया 
तालिबान ने 12 अप्रैल 2016 को घोषणा की कि वह अफगानिस्तान में अपना वार्षिक वसंत सेना कार्यक्रम ऑपरेशन ओमारी आरंभ करेगी. यह घोषणा की गयी कि इस ऑपरेशन का नाम तालिबान के मृतक नेता मुल्ला उमर के नाम पर रखा गया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-बंगलादेश मत्स्य पालन समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी 
इन दोनों में से कोई भी पक्ष इस समझौता ज्ञापन को समाप्त करने के अपने इरादे के बारे में दूसरे पक्ष को छह महीने पूर्व लिखित नोटिस देगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मिशन पेयजल आरंभ किया 
सरकार ने महाराष्ट्र सूखा राहत समिति का भी गठन किया है जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री एकनाथ खडसे एवं विपक्ष के नीता राधाकृष्ण पाटिल कर रहे हैं.

केन विलियम्सन विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चयनित 
पहली बार न्यूज़ीलैण्ड के दो खिलाड़ी विलियम्सन एवं ब्रेंडन मैक्कुलम तथा अन्य पांच खिलाड़ियों को विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ अम्बेडकर की 125वी जयंती पर ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया 
इस अभियान का लक्ष्य गांवों में सामाजिक सौहार्द बढ़ाने, पंचायती राज को मजबूत करना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन देना है.

Important One Word Substitution for SSC- CGL, LDC,UDC, CDS

Important One Word Substitution
----------------------------------------------
➡in-charge of museum /pitch:-curator (क्यूरेटर)
➡indifference to pleasure or pain:-
stoicism (वैराग्य)
➡instruments which makes smaller objects larger:- microscope (माइक्रोस्कोप)
➡intentional destruction of racial group :-genocide (नरसंहार)
➡interval between two events:- interlude (अन्तराल)
➡first speech:-maiden (प्रथम)
➡government by a single person:- autocracy (एकतंत्र)
➡government by the gods:- theocracy (थेअक्रसी)
➡government run by a dictator:-
autocracy (एकतंत्र)
➡incapable of being wounded:- invulnerable (अभेद्य)

📚Quiz & Learn🏇

एक मोबाइल से दो Whatsapp कैसे चलाएँ? टिप्स एण्ड ट्रिक( How to use two whatsapp in one Mobile?)

प्रिय पाठक जैसा की आप जानते हैं Whatsapp का अब हर कोई उपयोग करने लगा है| और यह फ्री भी है|
लगभग हर घर में Android phone का इस्तेमाल हो रहा है, और इसके साथ ही Whatsapp का भी , लगभग 70% लोग whatsapp से जुड़े हैं|

Android Users अपने मोबाइल में Dual सिम रखने के साथ दोनों Sim से whatsapp Account Create करना चाहते हैं जो कि Possible नहीं हो पाता है, whatsapp की Application Download करने के बाद उसमें एक ही Number को Verify  करवा सकते हैं और एक ही नंबर से Chat Messaging Service का फायदा उठा सकते हैं |
इस Article में क्वीज एण्ड लर्न आपको एक Trick देने जा रहा है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में अपने दोनों sim के नंबरों से whatsapp id को Operate कर सकते हैं

अब मैं मेन Point पर आता हुं-
एक स्मार्टफोन में दो whatsapp के लिए आपको एक Android Application Download करनी होती है जो की हर तरह से सेफ और फ्री भी है मैंने whatsapp पर Dual whatsapp चलाने के लिए बहुत सी application देखी है जिनमे बहुत से Ads आते रहते हैं और मोबाइल को Hang करते हैं तो मैं चाहूंगा कि आप इन Application से बचे।
मैं आपको एक Unique और Latest Application बता रहा हुं इसे  डाउनलोड करने के बाद आप दोनों नंबर से whatsapp  चला सकते है या Dual twitter अकाउंट चला सकते हैं|

आपको दो Whatsapp Account  चलाने के लिए Play Store Se Parallel Space-Multi Accounts नाम की Application Download करनी होगी . ये Application Downloadकरने के बाद आपको  Android में एक नयी दुनिया बन जाती है . आप इसको निचे की Images  की सहायता से समझ सकते है|

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें Parallel Space-Multi Accounts

आप निचे के Images में देख सकते हैं की आपको install करने के बाद + के icon पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाईल में पहले से install सभी application की List आ जाएगी।  इस Application में आप किसी भी एप्लीकेशन को दो बार प्रयोग में ले सकते हो।  इसमें whatsapp सबसे ऊपर होगा क्योंकी ये whatsapp के लिए Best Application है|

Whatsapp पर क्लिक करने के बाद आपका whatsapp शुरू से वर्क करने लगता है|

जैसे आप whatsapp को अपने नंबर से verify करवाकर whatsapp Account बनाते हैं वैसे ही उसी तरह से इसमें नई अकाउंट बनाना है, पर इसमें आपको वो मोबाईल नंबर डालना है जिससे आप नई Account Create करना चाहते हैं।
  इसके लिए आपको Agree And Continue पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको नई नंबर डालकर Verify करवाना है verify के लिए आपके नये  नंबर एक मैसेज आता है मैसेज में कोड को व्हाट्सप्प पर डाल कर Verify  कर सकते है उसके बाद आप अपने नई नंबर से किसी को मैसेज कर सकते है

जो आपका whatsapp का Default एप्लीकेशन है वो पहले वाले नंबर से होगा और दूसरे वाले व्हाट्सप्प के लिए आपको उसी एप्लीकेशन ( Parallel Space- Multi Account ) में जाना होगा।

इस तरीके से आप अपने दोनों Whatsapp एक मोबाइल में Manage कर सकते है

प्यारे पाठकों आप मुझे ये जरूर बताइगा की ये article आपको कैसा लगा। मैं आशा करूँगा की इस article से आपको बहुत मदद मिलेगी

अब एक स्मार्टफोन में दो whatsapp आप चला सकते हैं|