शुक्रवार, 25 मार्च 2016

How to Prepare for IAS Examination while Working Fulltime

How to Prepare for IAS Examination while Working Fulltime

One of the most repetitive query which any UPSC Preparation Community witnesses is definitely this one – “How to Prepare for IAS Examination while working fulltime with a company”Wouldn’t you agree with us? As the eligibility criteria set for attempting UPSC IAS Examination lies in that certain age bracket (minimum 21 years), a lot of IAS aspirants are already employed in a company working fulltime at various posts. Infact, a considerable number of IAS aspirants who appear for the first written examination (IAS Prelims) are fulltime employees in firms around the country. Yet, many of them make it through the selection process and crack IAS Examination.
So, now we ponder upon the pressing matter at hand – Will you be able to crack IAS Examination while having a fulltime 9 to 5 job?” Let us look into the two preliminary factors first.
  1. Understanding your Fulltime Job and Restrictions 
  2. Understanding UPSC IAS Examination       
Before we proceed further into devising a definitive exam strategy on How to Prepare for IAS Examination, it is necessary that we weigh in these factors first.

  Understanding your Fulltime Job and Restrictions

To keep things simple, just be honest with yourself and answer the following questions.
  • Are you happy with your current job profile?
  • Is the salary good enough to support your lifestyle?
  • How would you rate yourself as an employee in terms of knowledge and efficiency?
  • Do you get any extra time to work upon your personal projects or have a life?
Honest Self Evaluation is extremely necessary while answering these questions. Are these questions relevant towards IAS Exam Preparation? Yes!
Your level of satisfaction with your current job and salary will directly affect your willingness to pursue other opportunities. An extremely satisfied employee might not push himself/ herself down the extremely perilous journey of preparing for IAS Examination. But the biggest question which will make all the difference here is – Time!
You need to think hard and analyze your daily work schedule as there are no 9 to 5 jobs anymore. Your day will start as early as 7 a.m. and most working employees get off work only after 6 or 7 pm. Preparations for a Highly Competitive Examination like UPSC IAS is escalated to a whole new level when you spend over 12 hours working tirelessly every day. Hence, you need to zero-in on a definitive answer whether you’ll have time (atleast 3-4 hours) each day which can be substituted for IAS Exam Preparation.

Understanding UPSC IAS Examination

The Indian Civil Services Examination is conducted by the Union Public Service Commission, commonly known as UPSC. Regarded as one of the toughest recruitment exams of the country, there are 3 levels of screening for every candidate appearing in IAS Examination.
  1. IAS Prelims Examination (Objective MCQ based)
  2. IAS Mains Examination (Written Test)
  3. Interview/ Personality Test
Let us understand each screening level of UPSC Civil Services Examination.

Stage I – IAS Preliminary Examination 

The First Level, which is, UPSC IAS Preliminary Examination will consist of two papers of objective type (multiple choice questions) and carry a maximum of 400 marks. The purpose of this examination is basically screening and shortlisting candidates for the Mains Examination. The 2 Papers in IAS Prelims are General Studies and Aptitude.
  • General Studies include topics like Indian History, Current Events, Indian and World Geography, Indian Polity, Economics, Sciecne and Technology and Environment Studies.
  • Aptitude include Comprehension, Logical Reasoning, English Language, Mental Ability etc.
Both Sections carry 200 marks each and IAS Prelims Candidates are allotted 2 hours to solve each paper. Only the ones that make it through this level can apply for IAS Mains Examination.

Stage II – IAS Mains Examination

IAS Prelims Examination is generally held in the month of May and June and the results are announced in July-August. If you think cracking IAS Prelims was the equivalent of running down a cliff with no safety, be prepared for a whole new level.
IAS Mains Examination consists of 9 papers in total, comprising of conventional essay type questions. Among these 9 descriptive papers, 2 will be qualifying in nature. To be clear, marks of these papers will not be considered in the total score, which is, 1750 marks.
UPSC IAS Mains Paper Marks
 Paper 1 – Essay 250
 Paper 2 – General Studies I 250
 Paper 3 – General Studies II 250
 Paper 4 – General Studies III 250
 Paper 5 – General Studies IV 250
 Paper 6 – Optional Subject I 250
 Paper 7 – Optional Subject II 250
 Paper 8 – Indian Language *300
 Paper 9 – English Language *300
 Total 1750
* Marks not included in IAS Mains Total Score.
Seems handful, right? The selected few who are able to crack upon this round move to the final level of screening, which is, Interview.

Stage III – Interview/ Personality Test

If you have been preparing for UPSC IAS Examination for a while, you know the interview round for Civil Services Examination are unique on its own. A panel of highly trained professionals will grill you into answering vivid, challenging and absolute brainstorming questions. The interview round carries 275 marks.
The Final Merit List for IAS Examination is calculated after considering performance in both IAS Mains as well as Interview. Hence, this entire journey takes as long as 1 year and only a handful of extremely talented individuals make it through the final cut. So, if you are still with us, are you ready to take up this challenge? Do you wish to know How to Prepare for IAS Examination while working fulltime? If your answer is still Yes, here is our Study Plan or Exam Preparation Strategy for IAS Prelims 2016. Give it a thorough read.

How to Prepare for IAS Examination while Working 

Journey of a Thousand Miles begins with a Single Step. Keeping that in mind, let us chart out your study plan for upcoming IAS 2016 Examination and make sure it doesn’t hinder your performance at work.

1. Time Management – Make the Best of it

Perhaps the obvious IAS Preparation Tip for upcoming Civil Service Examination. Since IAS Exam is an year long ordeal, get ready to assign a major portion of your extra time towards IAS Exam Preparation.
Apart from regular 3-4 hours of study time, make sure you also fill the gaps in between, like
  • Reading Newspaper (The Hindu & Economic Times) in the morning, while having breakfast or otherwise.

Filling these cracks and crevices in the daily schedule will help in preparing more efficiently for IAS Prelims 2016.

2. Understand IAS Exam Structure

As we have extensively explained in the section above, you need to be well informed regarding UPSC IAS Exam Pattern and Structure. Before pondering over How to Prepare for IAS Examination, it is necessary to know what to prepare.
  • Prepare for IAS Prelims first. You need to get hold of the objective pattern and the complexities involved with the written exam pattern.
  • IAS Mains is different from Prelims Exam. Subjective Pattern involves deeper understanding of the subject.
It is therefore recommended that you be familiar with the pattern of the exam and study only what is required.

3. Make a Study Timetable for IAS Exam Preparation 

If you are a working professional, then perhaps going along with a study timetable is essential towards cracking IAS Examination. Keep the following things in mind while making a study timetable.
  • You must dedicate atleast 2-3 hours on weekdays and 5-6 hours during weekends.
  • Each Section must appear atleast thrice every week so you are able to keep track of your performance.
  • You need to allocate special timings for revision and mock tests at a later stage.
  • Keep away from all distractions (FaceBook, WhatsApp) while you study for IAS Exam.
  • It is also advisable to allocate your study timings for morning hours rather than late night study so that your mind is relaxed and open to new ideas.

4. Eclectic Reading – A Necessity  

For all those who are not familiar with this term, Eclectic Reading means reading from multiple sources. Adding more to it, reading from the right sources is also important towards preparing for IAS Examination.
  • For Newspapers, we Recommend The Hindu, The Economic Times and The Statesman.
  • For IAS Prelims Sectional Preparation, we recommend going through NCERT Books for understanding the basics first. Reference Books are for later on.
You cannot cover all the topics in a day. Hence, there is a schedule in place as explained in the point above.

5. NCERT Books – The Beginner’s Guide for IAS Preparation

There is no better way to start preparing for IAS Examination then reading from Old NCERT Books from School Time. There are a couple reasons why NCERT Books serve as the best source material for IAS Exam Preparation.
  • Clarity in Basics
  • Simplicity of Language
  • Well Illustrated Examples
  • Authenticity of Information

Why-NCERT-Books-for-IAS


Your initial study timetable must begin with these NCERT Books as they will help in laying a better foundation for future topics as well.

IAS-2016-Prelims-NCERT-Books


Keep a proper note of what you are taking from NCERT Books for future reference and revision at times.

6. Stay Well Informed about the Latest Happenings

IAS Preliminary Exam for Civil Services is primarily based on General Knowledge and Aptitude. Only a well informed aspirant can attempt questions with ease and confidence.


Newspapers will still serve as the primary source of Current Affairs but the App will come handy, we assure you.

7. Attempt Previous Years Question Papers and Mock Tests

Since you are working professionally, you might lose touch and skill of attempting tests after a while. So, in order to enhance your hold over objective tests, you need to solve as many mock tests and practice papers on IAS Exam as possible.
Begin by solving previous years IAS Papers and understand the level of the question paper. You need to devise a proper strategy as you go along.

8. Revision – The Unforgivable Step

All your ‘How to Prepare for IAS Exam’ Preparation Tips will be of absolute no use if you do not dedicate time for revision.From your total allocated time, there must be atleast 25-30% study hours dedicated towards revising, reflecting and recollecting what you’ve gathered in the past days or weeks of IAS Exam Preparation.

9. Understand the Civil Services Exam Competition  

There are only a handful of candidates that make it through the final cut. There should always be a clarity regarding the candidates and type of exam preparation level they are bringing with themselves.
While attempting IAS Examination, it will be plain field for everyone. You will be facing candidates who’ve had no job or the ones who’ve been working for years.

10. You have a Job … Breath!

If you were discouraged by the point mentioned above, we apologize. We are not writing this article with the objective of discouraging you but, to provide you a better vision of the current scenario.
Never let the pressure of either one of them outweigh the importance of what you are working for. You are preparing for IAS Examination with the hopes of a better career option and stable future. Remember that, Always. Never let pressure and tension eat up your personal and corporate life. IAS Examination is a challenge and you know what they say about challenge.
ias-challenge
All the Best to all the working professionals for upcoming IAS Examination 2016

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 भारत सरकार द्वारा अधिसूचित

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 भारत सरकार द्वारा अधिसूचित   


भारत सरकार ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित किया:
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 अधिसूचित कर दिया। यह अधिनियम पूर्ववर्ती प्लास्टिक अपशिष्ट (प्रबंधन एवं संचालन) नियम, 2011 का स्थान लेगा।
  • अधिनियम के प्रमुख तथ्य:
    • प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम मोटाई 40 माइक्रॉन से बढ़ाकर 50 माइक्रॉन कर दी गई है। आंकड़ों के अनुसार प्रति दिन 15000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट सृजित होता है, जिसमें से 9000 टन को एकत्र एवं प्रोसेस किया जाता है। इस अधिनियम के तहत बचे हुए 6000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र किया जाएगा।
    • इस सम्बंध में मानक जो अब तक नगर निगम क्षेत्रों के लिए निर्धारित किए गए थे, उनमे अब विस्तार देते हुए गांवों तक बढ़ा दिया गया है। प्लास्टिक कैरी बैग के उत्पादकों, आयातकों एवं इन्हें  बेचने वाले वेंडरों के पूर्व-पंजीकरण के माध्यम से प्लास्टिक कचरा प्रबंधन शुल्क के संग्रह की शुरुआत करना।
    • प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों को अधिसूचित किया जाना समस्त अपशिष्ट प्रबंधन नियमों में बदलाव का ही एक हिस्सा है, जो स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्यों को हासिल करने में मददगार साबित होगा।

दैनिक समाचार सारांश, 24 मार्च 2016

दैनिक समाचार सारांश, 24 मार्च 2016   


विश्व बैंक ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को सहयोग देने का निर्णय किया:
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 23 मार्च 2016 को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए विश्व बैंक की 1,500 मिलियन डॉलर वाली परियोजना को मंजूरी दी गई।
  • यह परियोजना मूल रूप से मौजूदा एसबीएम-जी में राज्यों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहित करती है। मंत्रिमंडल द्वारा राज्यों को प्रोत्साहन की मंजूरी 24 सितंबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को मंजूरी देते समय दी गई थी। वर्तमान अनुमोदन में विश्व बैंक ऋण के माध्यम से इस तरह के प्रोत्साहन की व्यवस्था का प्रावधान है।
  • अनुमोदित परियोजना के तहत राज्यों के प्रदर्शन को निश्चित मापदंडों के आधार पर मापा जाएगा, जिसे डिसबर्समेंट-लिंक्ड इंडीकेटर्स (डीएलआई) कहा जाता है। तीन डीएलआई इस प्रकार हैं:
    • खुले में शौच के मामलों में कमी: पिछले साल की तुलना में राज्यों में ग्रामीण परिवारों के बीच खुले में शौच के मामलों में कमी के आधार पर राज्यों को धन जारी किया जाएगा।
    • गांवों में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) की स्थिति को कायम रखना: इसके तहत ओडीएफ गांवों में रहने वाली अनुमानित जनसंख्या के आधार पर फंड जारी किया जाएगा।
    • उन्नत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) द्वारा ग्रामीण आबादी के प्रतिशत में वृद्धि: इस DL1 के तहत धन का आवंटन जनसंख्या के आधार पर किया जाएगा।
कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात के बीच आशय पत्र पर हस्ताक्षर:
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को कौशल विकास तथा योग्यता मान्यता में सहयोग के लिए कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 10 फरवरी 2016 को हुए समझौते की पूर्वव्यापी स्वीकृति दे दी।
  • इससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे तथा कौशल विकास और योग्यताओं की मान्यताओं पर द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा। समझौते से कार्यबल की आवाजाही के कारण कौशल विकास तथा संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए युवाओं के प्लेसमेंट में मदद मिलेगी।
जम्मू एवं कश्मीर के लिए विशेष औद्योगिक पहल योजना 'उड़ान' की समय अवधि का विस्तार:
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 23 मार्च 2016 को जम्मू एवं कश्मीर के लिए विशेष औद्योगिक पहल योजना (एसआईआई जम्मू एवं कश्मीर) 'उड़ान' की समय को 2019-20 तक बढ़ाने की मंजूरी दी गई। आरंभ में 'उड़ान' की समय अवधि 2015-16 तक थी।
  • 'उड़ान' योजना जम्मू कश्मीर के युवाओं को राज्य में बेहतर कॉर्पोरेट भारत और कॉरपोरेट इंडिया के जरिए सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराएगी। अभी तक, उडान के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ 67 अग्रणी कॉरपोरेट्स जुड़ चुके हैं। जिनका लक्ष्य राज्य में संगठित रिटेल, बैंकिंग, वित्तीय सेवा, आईटी, आईटीईएस, इंफ्रास्ट्रक्चर, आदि में युवाओं को प्रशिक्षित करने करना है।
  • 19,000 से अधिक उम्मीदवारों का चयन हो चुका है, 15,000 से अधिक युवा प्रशिक्षण में शामिल हो चुके हैं। इनमें से 8700 उम्मीदवारों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और 6,838 को नौकरी की पेशकश मिल गई है। यह उम्मीद है कि इस योजना का लक्ष्य, 40,000 स्नातकों, स्नातकोत्तरों और तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों को रोजगार प्रदान करना है जिसे 2019-20 से हासिल किया जाएगा।
  • कार्यान्वयन की गति को तेज करने के लिए मेगा चयन ड्राइव की शुरूआत की गई है। प्रत्येक ड्राइव में लगभग 8-10 कॉरपोरेट्स भाग ले रहे हैं। अभी तक प्रदेश के सभी जिलों में 67 मेगा ड्राइव आय़ोजित किए जा चुके हैं।
  • 'उड़ान' एक राष्ट्रीय एकीकृत योजना है, जिसका लक्ष्य जम्मू-कश्मीर के युवाओं को देश के बाकी हिस्सों के साथ मुख्यधारा में साथ लाना है। यह योजना न केवल कौशल विकास और नौकरी के अवसर प्रदान करती है बल्कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को कट्टरता और उग्रवाद से दूर करती है।
भारत के अशगाबाट समझौते में सम्मिलित होने को मंजूरी:
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को भारत के अशगाबाट समझौते में सम्मिलित होने को मंजूरी दे दी। अशगाबाट समझौता मध्य एशिया एवं फारस की खाड़ी के बीच वस्तुओं की आवाजाही को सुगम बनाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय परिवहन एवं पारगमन गलियारा है।
  • अशगाबाट समझौते के संस्थापक सदस्यों में यमन, ईरान, तुर्कमेनिस्तान एवं उज़्बेकिस्तान शामिल हैं। इसके बाद इस समझौते से कजाकिस्तान भी जुड़ गया है। इस समझौते में सम्मिलित होने से भारत को यू‍रेशिया क्षेत्र के साथ व्यापार एवं व्यावसायिक मेल-जोल को बढ़ाने में इस मौजूदा परिवहन एवं पारगमन गलियारा का उपयोग करने में मदद मिलेगी।
  • इसके अतिरिक्त, यह संपर्क बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) को क्रियान्वित करने के हमारे प्रयासों को समन्वित करेगा। अशगाबाट समझौते में भारत के सम्मिलित होने की इच्छा को अब डिपोजिटरी देश (तुर्कमेनिस्तान) को संप्रेषित कर दिया जाएगा। इसके संस्थापक सदस्यों की सहमति के बाद भारत इस समझौते का एक पक्ष बन जाएगा।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष में दीर्घकालीक निवेश संघटित करने के लिएसमझौता ज्ञापन को मंजूरी:
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच 11 फरवरी 2016 को हस्ताक्षरित राष्ट्रीय निवेश एवं ढांचागत कोष (एनआईआईएफ) में दीर्घकालिक निवेश संघटित करने के लिए पूर्वव्यापी समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी।
  • एनआईआईएफ का उद्देश्य बाधित परियोजनाओं समेत, ग्रीनफ़ील्ड एवं ब्राउनफ़ील्ड दोनों ही प्रकार की व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य परियोजनाओं में मुख्य रूप से ढांचागत विकास के जरिये आर्थिक प्रभाव को अधि‍कतम बनाना है। एनआईआईएफ सामरिक स्थिरक साझीदारों से हिस्सेदारी साझेदारी की अपेक्षा रखेगा।
  • यह एमओयू एक पारदर्शी एवं उच्च स्तरीय संरचना एवं सहयोग मंच की स्थापना करने में मदद करेगा जिसके तहत दोनों देश एनआईआईएफ समेत भारत में उपयुक्त ढांचागत परियोजना एवं संस्थानों में यूएई के निवेश संस्थानों को विस्तारित करने एवं सुगम बनाने के तरीकों की खोज करने का ईरादा रखते हैं। यह इस प्रकार से किया जाएगा जो आपसी रूप से सहमत तरीकों के स्‍थापित निवेश मानदंडों एवं मानको के अनुरूप हों।
  • दोनों देशों के संबंधित प्रतिनिधियों से निर्मित एक संयुक्त कार्यसमूह इस समझौता ज्ञापन के तहत सहयोग को आगे ले जाएगा तथा संयुक्‍त रूप से शर्तों, सिद्धांतों एवं मानदंडों पर विचार-विमर्श करेगा तथा सहमति प्रदान करेगा।
कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और लिथुआनिया के बीच समझौता ज्ञापन:
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 23 मार्च 2016 को कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और लिथुआनिया के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए मंजूरी दी गई।
  • समझौता ज्ञापन बागवानी, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, जैविक खेती, शीत भंडार विकास और कृषि प्रसंस्करण उद्योग, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन सहित दोनों देशों के बीच कृषि उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करेगा। दोनों देशों के बीच सहयोग को द्विवार्षिक कार्ययोजना के माध्यम से किया जाएगा।
  • ऐसी संभावना है कि इस समझौता ज्ञापन से कृषि क्षेत्र के क्षमता निर्माण, वैज्ञानिकों और तकनीशियनों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान, आनुवंशिक संसाधनों के आदान-प्रदान, उचित प्रौद्योगिकियों के विकास एवं कृषि क्षेत्र में कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2016 मनाया गया:
  • विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2016 (डब्ल्यूएमडी) 23 मार्च 2016 को मनाया गया, इस वर्ष इस दिवस का विषय था – गर्म, सूखा, भीगा - भविष्य का चेहरा।
  • डब्ल्यूएमडी-2016 के विषय द्वारा जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केन्द्रित करने का प्रयास किया गया है क्योंकि बदलते मौसम के कारण मौसम में असमय एवं अप्राकृतिक परिवर्तन आ रहे हैं।
  • प्रत्येक वर्ष इस दिन जलवायु परिवर्तन से संबंधित शोध किये जाने पर पुरस्कार भी दिए जाते हैं। इस पुरस्कार में अन्तरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन पुरस्कार, प्रोफेसर डॉ विल्हो वैसैला पुरस्कार एवं द नोरबर्ट गेबियअर मम्म अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं।
  • 23 मार्च को मनाया जाने वाला अन्तरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान वर्ष 1950 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) कन्वेंशन आरंभ किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • डब्ल्यूएमओ, मौसम विज्ञान की जानकारी देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है। इसे 1951 में भू-विज्ञान एवं जल विज्ञान सम्बन्धी परिचालन के लिए आरंभ किया गया। इसका गठन अन्तरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन (आईएमओ) से हुआ जिसे 1873 में आरंभ किया गया। वर्तमान में 189 सदस्य राष्ट्र इसमें शामिल हैं।

किसान और चट्टान

किसान और चट्टान

Hindi Kahaniyan
किसान और चट्टान
एक किसान था. वह एक बड़े से खेत में खेती किया करता था. उस खेत के बीचो-बीच पत्थर का एक हिस्सा ज़मीन से ऊपर निकला हुआ था जिससे ठोकर खाकर वह कई बार गिर चुका था और ना जाने कितनी ही बार उससे टकराकर खेती के औजार भी टूट चुके थे.
रोजाना की तरह आज भी वह सुबह-सुबह खेती करने पहुंचा पर जो सालों से होता आ रहा था एक वही हुआ , एक बार फिर किसान का हल पत्थर से टकराकर टूट गया.
किसान बिल्कुल क्रोधित हो उठा , और उसने मन ही मन सोचा की आज जो भी हो जाए वह इस चट्टान को ज़मीन से निकाल कर इस खेत के बाहर फ़ेंक देगा.
वह तुरंत भागा और गाँव से ४-५ लोगों को बुला लाया और सभी को लेकर वह उस पत्त्थर के पास पहुंचा .
” मित्रों “, किसान बोला , ” ये देखो ज़मीन से निकले चट्टान के इस हिस्से ने मेरा बहुत नुक्सान किया है, और आज हम सभी को मिलकर इसे जड़ से निकालना है और खेत के बाहर फ़ेंक देना है.”
और ऐसा कहते ही वह फावड़े से पत्थर के किनार वार करने लगा, पर ये क्या ! अभी उसने एक-दो बार ही मारा था की पूरा-का पूरा पत्थर ज़मीन से बाहर निकल आया. साथ खड़े लोग भी अचरज में पड़ गए और उन्ही में से एक ने हँसते हुए पूछा ,” क्यों भाई , तुम तो कहते थे कि तुम्हारे खेत के बीच में एक बड़ी सी चट्टान दबी हुई है , पर ये तो एक मामूली सा पत्थर निकला ??”
किसान भी आश्चर्य में पड़ गया सालों से जिसे वह एक भारी-भरकम चट्टान समझ रहा था दरअसल वह बस एक छोटा सा पत्थर था !! उसे पछतावा हुआ कि काश उसने पहले ही इसे निकालने का प्रयास किया होता तो ना उसे इतना नुक्सान उठाना पड़ता और ना ही दोस्तों के सामने उसका मज़ाक बनता .
 Friends, इस किसान की तरह ही हम भी कई बार ज़िन्दगी में आने वाली छोटी-छोटी बाधाओं को बहुत बड़ा समझ लेते हैं और उनसे निपटने की बजाये तकलीफ उठाते रहते हैं. ज़रुरत इस बात की है कि हम बिना समय गंवाएं उन मुसीबतों से लडें , और जब हम ऐसा करेंगे तो कुछ ही समय में चट्टान सी दिखने वाली समस्या एक छोटे से पत्थर के समान दिखने लगेगी जिसे हम आसानी से ठोकर मार कर आगे बढ़ सकते हैं.