मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

Current Affair Hindi (23 April 2016) सामाचार शारांश

आर के पचौरी ने टेरी की संचालन परिषद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया 
आर के पचौरी 25 वर्ष से भी अधिक समय तक टेरी गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रहे. वे आईपीसीसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, आईपीसीसी को वर्ष 2007 में नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

शी जिनपिंग ने चीन की सेना के कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला 
जिनपिंग पहले से ही सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग के प्रमुख का पद संभाल रहे हैं.

पाकिस्तान एवं चीन ने सीपीईसी की निगरानी हेतु विशेष उपग्रह छोड़े जाने पर समझौता किया 
चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरीडोर (सीपीईसी) 46 बिलियन अमेरिकी डॉलर की एक परियोजना है जिससे पश्चिमी चीन एवं दक्षिणी पाकिस्तान में संपर्क स्थापित किया जा सकेगा.

अमेरिका में पहली बार डॉलर पर किसी एफ्रो-अमेरिकन महिला हेरिएट टबमेन की तस्वीर लगेगी 
इसके अलावा 10 डॉलर के नोट के पहले हिस्से पर ऐलेक्जैंडर की तस्वीर कायम रहेगी, लेकिन 10 डॉलर के नोट की पृष्ठभूमि में महिलाओं के मताधिकार आंदोलनों के नायकों की कहानी होगी.

क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण निधि विधेयक (कैम्पा), 2015 में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी 
इस विधेयक के कानून का रूप लेने के बाद कैम्पा फंड में 40,000 करोड़ रुपये धनराशि के पारदर्शी और प्रभावी ढंग से खर्च होने का रास्ता साफ हो जाएगा.

वाणिज्य मंत्रालय ने ट्विटर सेवा शुरू की 
इनमें अप्रैल 2016 से मार्च 2019 के बीच बनने वाली स्टार्ट-अप कंपनियों को पहले तीन साल तक कर मे सौ प्रतिशत छूट देना शामिल है.

प्रसिद्ध संगीतकार प्रिंस रॉजर्स नेल्सन का निधन 
प्रिंस रॉजर्स नेल्सन को उनके प्रसिद्ध गीत पर्पल रेन के लिए ऑस्कर भी मिला, इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था. उन्होंने सात ग्रेमी अवार्ड्स एवं 30 नोमिनेशन जीते.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वें सिविल सेवा दिवस का उद्घाटन किया 
सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री ने उन प्रशासनिक अधिकारियों को पुरस्कृत किया जिन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाये गये प्राथमिक कार्यक्रमों,प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ विद्यालय एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, को लागू करने में अहम योगदान दिया.

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2016 जारी 
इंडेक्स में फिनलैंड लगातार छठे वर्ष पहला स्थान बनाए रखने में सफल रहा. इसके बाद नीदरलैंड्स और नॉर्वे का स्थान रहा.

यूरोप मलेरिया उन्मूलन करने वाला विश्व का पहला क्षेत्र बना: डब्ल्यूएचओ 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यूरोपीय क्षेत्र में 2015 में पहली बार इसी क्षेत्र से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. यह ताशकंद घोषणा के तहत वर्ष 2015 तक इस क्षेत्र से मलेरिया समाप्त करने के लक्ष्य का सफल उदाहरण है.

22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया 
वर्ष 2016 के पृथ्वी दिवस का थीम वाक्य ‘ट्री फॉर द अर्थ’ (Trees for the Earth) है.

Current Affair Hindi (22 April 2016) सामाचार शारांश

हांगकांग के इरफान अहमद भ्रष्टाचार निरोधक कोड का उल्लंघन करने पर ढाई वर्ष के लिए निलंबित 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इरफान अहमद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच के समय उन्होंने सट्टेबाजों के बारे में तमाम जानकारियां छिपाई थीं.

राहुल जोहरी बीसीसीआई के सीईओ नियुक्त 
बीसीसीआई से पहले राहुल जोहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पसिफ़िक के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे. वे 1 जून 2016 से यह पद संभालेंगे.

आरबीएल स्टार्टअप्स को समर्पित शाखा खोलने वाला भारत का पहला प्राइवेट सेक्टर बैंक बना 
आरबीएल बैंक वर्तमान में लगभग 1 लाख ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है तथा 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर रहा है. यह भारत के सबसे पुराने बैंकों में से एक है.

चीनी प्रोफेसर जीई फुपिंग हिंदी को बढ़ावा देने के लिए जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार से सम्मानित 
उनके अलावा, अलका दुन्पुथ (मॉरीशस) और शिचिरो सोमा (जापान) को भी राष्ट्रपति द्वारा जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

न्यायमूर्ति पी के मिश्रा गोवा के लोकायुक्त नियुक्त 
पी के मिश्रा हाल ही में गोवा राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. गोवा में अहम पद प्राप्त करने से पहले वे पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत हुए.

भारत और भूटान के बीच क्षमता निर्माण एवं तकनीकी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और भूटान के बीच क्षमता निर्माण, बैंचमार्किंग और बुनियादी ढांचा इंजीनियरिंग में द्विपक्षीय आदान-प्रदान के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दी.

करतार लालवानी द्वारा लिखित द मेकिंग ऑफ़ इंडिया: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ब्रिटिश एंटरप्राइज 
करतार लालवानी द्वारा रचित पुस्तक ‘द मेकिंग आफ इंडिया: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्रिटिश इंटरप्राइज में ब्रिटिश राज के दौरान भारत में पनपी एकता के बारे में लिखा गया है.

केंद्र सरकार ने विनिवेश विभाग का नाम बदल कर ‘दीपम’ रखा 
दीपम केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन काम करेगा और केंद्र सरकार की इक्विटी में निवेश सहित सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों के विनिवेश से सम्बंधित मामलो को देखेगा.

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उत्तराखंड में लागू राष्ट्रपति शासन को रद्द किया 
उत्तराखंड में 27 मार्च 2016 को केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.

इंग्लैंड के खिलाडी स्टीव डेविस ने स्नूकर से संन्यास की घोषणा की 
वे 1983 से 1990 तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने रहे और लगातार सात सत्रों के लिए विश्व के नंबर एक खिलाडी बने रहे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब सरकार के लिए 17,523 करोड़ रुपये की नकद उधारी सीमा जारी की 
बैंकों ने रिज़र्व बैंक के निर्देश पर मौजूदा पंजाब सरकार को गेहूं खरीदने के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपये एडवांस देने से मना कर दिया था. रिज़र्व बैंक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पंजाब के गोदामों से 12 हज़ार करोड़ रुपये के अनाज का हिसाब नहीं मिल रहा.