शनिवार, 21 मई 2016

CBSE Result 2016 : 21 मई शनिवार दोपहर 12 बजे को आएगा रिजल्ट

CBSE Result 2016 : 21 मई शनिवार दोपहर 12 बजे को आएगा रिजल्ट, देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बारहवीं की परिणाम शनिवार दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। बारहवीं और दसवीं (स्कूल और बोर्ड आधारित) परीक्षा में इस साल देश में 25 लाख 67 हजार 22 विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

इनमें अजमेर, नई दिल्ली, चेन्नई, पटना, इलाहाबाद, पंचकुला, तिरुवनंतपुरम, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और देहरादून रीजन के विद्यार्थी शामिल हैं। अजमेर रीजन में बारहवीं कक्षा-67 हजार 260 छात्र और 48 हजार 802 छात्राएं (नियमित) और स्वयंपाठी श्रेणी-8 हजार 234 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

स्टूडेंट्स रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे। इस साल 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 24 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

यहां भी देखें रिजल्ट:-

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

काउंसलर की मदद

सीबीएसई काउंसलर जयदेब कर ने बताया कि रिजल्ट की घोषणा के साथ ही सीबीएसई ने पोस्ट रिजल्ट काउंसलिंग की घोषणा भी कर दी है। विद्यार्थी 21 मई से 4 जून तक सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक काउंसलर की मदद ले सकते है। इस सर्विस के जरिए विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम से निकलने में और विभिन्न प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे।

इस काउंसलिंग सर्विस के लिए सीबीएसई द्वारा 63 एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। इसमें ट्रेंड काउंसलर, सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल और साइकोलॉजिस्ट शामिल है। इसके लिए सीबीएसई की ओर से टॉल फ्री नम्बर 1800118004 जारी किया है। देश के किसी भी हिस्से इस नम्बर पर कॉल कर के काउंसलर की मदद ली जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें